Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़ा हनीट्रैप: इंस्टा पर दोस्ती कर लड़कों को बुलाया, फिर अपहरण कर परिवार वालों से लेते थे फिरौती

बड़ा हनीट्रैप: इंस्टा पर दोस्ती कर लड़कों को बुलाती, फिर अपहरण कर परिवार वालों से लेते थे फिरौती

Honey trap in Bihar: सोशल मीडिया के जरिए अब हनीट्रैप हो रहा है। वो भी बड़े स्तर पर। इंस्टाग्राम पर लड़की पहले लड़कों से दोस्ती करती है और फिर मिलने के लिए बुलाती है। हनीट्रैप के बाद उसका अपहरण कर परिवार वालों से मोटी रकम मांगती है। इसका खुलासा बिहार में हुआ है। गया जिले के एक लड़का शिकार हुआ है।

लड़की ने इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से नजदीकी बढ़ाई। उसे मिलने के लिए पटना बुला लिया। इसके बाद उसका हनीट्रैप/अपहरण किया। फिर उसके परिवार से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने तफ्तीश कर युवक को पटना के गर्दनीबाग इलाके के एक फ्लैट में हाथ-पैर और मुंह बांधकर रखा पाया। पटना पुलिस ने लड़के को सकुशल बरामद कर लिया।

बड़ा हनीट्रैप: इंस्टा पर दोस्ती कर लड़कों को बुलाया, फिर अपहरण कर परिवार वालों से लेते थे फिरौती
बड़ा हनीट्रैप: इंस्टा पर दोस्ती कर लड़कों को बुलाया, फिर अपहरण कर परिवार वालों से लेते थे फिरौती

हनीट्रैप : लड़की समेत 4 गिरफ्तार

गया और पुलिस पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लड़की समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया कि गया जिले के 20 साल का ऋषभ कुमार पॉलिटेक्निक का छात्र है। उसकी मौसी का घर पटना के गर्दनीबाग में है। वो अक्सर यहां आता था। पास में ही जिम करता था। पुलिस के अनुसार किडनैपिंग का मुख्य सरगना बाढ़ क्षेत्र निवासी जिम ट्रेनर है। यहीं ऋषभ को टारगेट किया गया।

आरा की लड़की से 15 दिनों तक की थी बात

गया एसएसपी ने कहा कि ऋषभ गया में था। तभी उसे इंस्टाग्राम पर लड़की का मैसेज आया। वह आरा की रहने वाली है। इंस्टाग्राम पर बातचीत 15 दिनों तक चला। लड़की ने फिर उसे मिलने के लिए पटना बुलाया। वह वीडियो कॉल और तस्वीरें भी भेजती थी।

30 जून को गया से पटना आया था

30 जून को वह लड़की से मिलने गया से पटना के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। इसके बाद घर वालों को कॉल कर 50 लाख की फिरौती मांगी गई। परिजनों ने बेलागंज थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई, तब हरकत में पुलिस आई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट