Big Breaking: प्रहलाद पटेल बने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष , औपचारिक घोषणा होना बाकी ! - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Big Breaking: प्रहलाद पटेल बने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष , औपचारिक घोषणा होना बाकी !

प्रहलाद पटेल बने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष , औपचारिक घोषणा होना बाकी !

भोपाल -पूर्व मुख्मयंत्री एवं फायरब्रांड भाजपा नेता उमा भारती के बेहद करीबी व्यक्तियों में शुमार रहे दमोह से लोकसभा सांसद और भारत सरकार मे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी तय मानी जा रही है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी ने इस संबंध में फैसला लिया है। बस, प्रहलाद पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा किया जाना बाकी है।

भाजपा में चल रही उठा-पठक के बीच मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाने की कवायद अंतिम दौर में है। राजनीतिक सूत्र बताते है कि लंबे समय से बीड़ी शर्मा को हटाने की मांग अलग-अलग स्तर पर की जा रही थी। इसी को लेकर तीन दिन से जारी मंथन के बाद आख़िर बीजेपी हाईकमान ने फ़ैसला ले ही लिया है। दिल्ली में देर रात तक चली बैठकों के दौर और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मिले फ़ीडबैक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाने का फ़ैसला लिया गया है।

बीजेपी हाईकमान के फ़ैसले के बाद वीडी शर्मा को इसकी जानकारी भी दे दी गई है। मध्यप्रदेश की राजनीति में अलग थलग पड़े बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाक़ात कर बीजेपी हाईकमान के इस फ़ैसले की जानकारी से उन्हें भी अवगत कराया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल को भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है सिर्फ अधिकारिक घोषणा होना बाकी है