गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा - बर्बाद कांग्रेस करने को एक ही डीके काफी है - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा – बर्बाद कांग्रेस करने को एक ही डीके काफी है

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा - बर्बाद कांग्रेस करने को एक ही डीके काफी है

नरोत्तम मिश्रा ने फिर कमलनाथ-दिग्विजय पर कसा तंज

भोपाल। मध्यप्रदेश होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक फॉर्मला अजमाएगी। वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मध्यप्रदेश में एंट्री होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। वहीं, अब डीके शिवकुमार की एमपी में एंट्री को लेकर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर तंज कसा है।

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा - बर्बाद कांग्रेस करने को एक ही डीके काफी है
गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा – बर्बाद कांग्रेस करने को एक ही डीके काफी है

उन्होंने कहा कि यहां तो पहले से ही डीके (ऊङ) हैं, डी यानि दिग्विजय सिंह और के यानि कमलनाथ और कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए ये ही काफी हैं। नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में डी यानी दिग्विजय सिंह और के मतलब कमलनाथ पहले से मौजूद हैं।

बर्बाद कांग्रेस करने को ये ही डीके काफी हैं, बाहर के डीके आ जाएंगे तो अंजामे-कांग्रेस क्या होगा। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि कमलनाथ जी को विश्वास करना है तो उस डीके पर न करें बल्कि उनके वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, अरूण यादव, कांतिलाल भूरिया जैसे लोग घर बैठे हैं, उन पर विश्वास करके उन्हें काम में लें। आयातित लोगों से मध्यप्रदेश में काम नहीं चलने वाला है और यहां की जनता कांग्रेस को अच्छी तरह समझ गई है।