Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Landslide: हिमाचल में हुई मूसलाधार बारिश, लैंडस्लाइड, 2 लोगों की हुई मौत, आने वाले 5 दिन होने वाले और खतरनाक

landslide हिमाचल में हुई मूसलाधार बारिश, लैंडस्लाइड, 2 लोगों की हुई मौत

Landslide: शिमला. हिमाचल प्रदेश में घूमने गए पर्यटकों और वहा रह रहे लोगों के लिए तेज हवा आंधी ने परेशानी खड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में तूफान और लैंडस्लाइड (Landslide)की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। हिमाचल में बीते दो दिन में जमकर पानी बरसा है। ऐसा लगा है जैसे बरसात का मौसम शुरू हो गया हो। गुरुवार को भी हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के साथ हवा आंधी का दौर जारी रहा। ऊना में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि कुल्लू में शेड पर पत्थर गिरने से एक शख्स की जान चली गई है।

सिरमौर, हमीरपुर और बिलासरपुर में घऱ की छतें उड़ गई हैं

बताया जा रहा है कि बारिश और आंधी की वजह से प्रदेश भर के कई इलाकों में ब्लैकआउट रहा वही रोहतांग, बारलाचा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई। कई इलाकों में तेज बारिश Landslide और तेज हवा आंधी के कारण लोगो के सामन को नुकसान भी हुआ। वहीं, सिरमौर, हमीरपुर और बिलासरपुर में घऱ की छतें उड़ गई हैं।

मंडी, कुल्लू सहित कुछ स्थानों पर तूफान आया है

हिमाचल प्रदेश की मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि हमीरपुर के अघर में 26 एमएम, कुल्लू के सेऊबाग में 22, कांगड़ा के गुलेर में 16 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, मंडी, कुल्लू सहित कुछ स्थानों पर तूफान आया है. इसके सिरमौर, रोहड़ू, अलावा, शिमला, आनी और बिलासपुर में ओले गिरे हैं।

आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में पांच दिन में बारिश का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने 26 मई से 30 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. , बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में भी काफी गिरावट देखी गई है. पहले दो दिन के मुकाबले पारा 8 डिग्री गिरा है. सिरमौर में गुरुवार को सबसे अधिक 32 डिग्री पारा दर्ज हुआ है, जबकि इससे पहले, ऊना में पारा 42 डिग्री पार कर गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट