Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Best Tourist Place in MP: मध्य प्रदेश का अमरनाथ है नागद्वार (Nagdwar) मंदिर, सावन में सिर्फ 10 दिनों ही खुलता है मंदिर

Best Tourist Place in MP: मध्य प्रदेश का अमरनाथ है नागद्वार मंदिर, सावन में सिर्फ 10 दिनों ही खुलता है मंदिर

Best Places to visit in MP: देश के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार अमरनाथ मंदिर (Amarnath Temple) की तरह ही मध्य प्रदेश का नागद्वार मंदिर (mp Nagdwar Temple) है। यहां जाने पर आपको लगेगा की अमरनाथ यात्रा पर आया हूं, क्योंकि यहां आप कई हसीन वादियां से होकर पहुंचेंगे। हजारों श्रद्धालु वादियों के बीच दुर्गम रास्ते से होकर नाग देवता (Nag Devta) के प्रसिद्ध मंदिर पहुंचते हैं। सतपुड़ा पर्वत (Satpura Mountains) की वादियों में विराजमान नाग देवता का यह मंदिर सावन महीने में सिर्फ 10 दिनों के लिए खोला जाता है।

इस सवान महीने में यहां 10 अगस्त से 22 अगस्त तक मेला आयोजित हुआ है। इस मेले में करीब 6 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस मेले की पहचान नागद्वार यात्रा (Nagdwar Yatra) के रूप में है। साल में जब नागद्वार यात्रा निकाली जाती है, तभी इस रास्ते को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है। यहां की गुफाओं में नाग देवता की सैकड़ों प्रतिमाएं स्थापित है। श्रद्धालु 7 पहाड़ों को चढ़कर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

Best Tourist Place in MP: मध्य प्रदेश का अमरनाथ है नागद्वार मंदिर, सावन में सिर्फ 10 दिनों ही खुलता है मंदिर
Best Tourist Place in MP: मध्य प्रदेश का अमरनाथ है नागद्वार मंदिर, सावन में सिर्फ 10 दिनों ही खुलता है मंदिर

कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालु

नागद्वार मंदिर (Nagdwar Temple) में पूजा-अर्चना के लिए मध्य प्रदेश के अलावा कई राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। स्थानीय लोगों एवं मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग (Madhya Pradesh Tourism Department) के मुताबिक राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात एवं अन्य राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। नागद्वारी मेले की पौराणिक महत्व काफी गहरा है। देवाधिदेव महादेव की नगरी पचमढ़ी (Pachmarhi) में हर साल मेले का आयोजन होता है, जो अपनी दिव्यता के लिए ही जाना जाता है। मान्यता है कि यहां विराजमान नागराज के दर्शन बाबा अमरनाथ के दर्शन के बराबर है। नागद्वारी मंदिर में दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आता है Nagdwar गुफा

नागद्वारी गुफा का हिस्सा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में आता है। इस वजह से यहां श्रद्धालुओं का आना प्रतिबंधित है। साल में केवल सावन महीने के दौरान 10 दिनों के लिए यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है। शेष समय पर यहां रिजर्व फॉरेस्ट प्रबंधन गेट बंद रखता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट