Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को शिवराज दे रहे बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन से पहले एक और सौगात

लाडली बहनों को शिवराज दे रहे बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन से पहले एक और सौगात

Shivraj Singh on Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh) अपनी 1.25 करोड़ लाडली बहनों (Ladali behna) को फिर बड़ी सौगात देने वाले हैं। लाडली बहनों को रक्षा बंधन से पहले यह सौगात मिलेगी। लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की चौथी किस्त सितंबर में आनी है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा 27 अगस्त को ही यानी रक्षाबंधन से पहले बहनों को बड़ा तोहफा दिया जाना है। सूत्रों का कहना है कि 27 अगस्त को शिवराज सिंह बहनों से संवार करेंगे और योजना की राशि बढ़ाए जाने का ऐलान करेंगे। बहनों के लिए दूसरी योजना भी शुरू किए जाने की प्रबल संभावना है।

दरअसल, तीन दिन पहले यानी 10 अगस्त को भी शिवराज सिंह (Shivraj singh) ने लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी की थी। बहनों के खाते में उनकी रकम पहुंची थी। इस दौरान बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी भी भेंट की थी। उनका कहना था कि इस योजना की वजह से अब हम बहनें खुद को सशक्त महसूस कर रहे हैं। 10 अगस्त को 1.25 करोड़ लाडली बहनों (Ladli Behna) के खाते में 1209 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को शिवराज दे रहे बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन से पहले एक और सौगात

हर महीने की योजना राशि 3 हजार होगी

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत में कहा गया था हर महीने बहनों को एक हजार रुपए दिए जाएंगे। फिर दूसरी किस्त जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था योजना राशि बढ़ाई जाएगी। सभी बहनों को हर महीने 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है। बहन-बेटियों को प्रतिमाह राशि उपलब्ध कराने का उद्देश्य है कि वह बिना रोक-टोक अपनी जरूरत और मर्जी के अनुसार पैसा खर्च कर सकें। छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहें।

बहनों ने योजना राशि से बच्चों की फीस भरी

मुख्यमंत्री के अनुसार, गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना बड़ी राहत है। योजना शुरू होने के बाद कई बहनों ने इस योजना राशि से बच्चों की फीस भरी है। बच्चों को कपड़े, किताब और अन्य जरूरत का सामान खरीदा है। कई बहनें चाय की दुकान, सिलाई-कढ़ाई जैसे अपने काम शुरू करने की पहल कर रही हैं।

21 साल की बहनों को भी मिलेगा लाभ

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत बहुत जल्द 21 साल की बहनों को भी हर महीने राशि मिलेगी। 21-23 साल की बहनों का नाम योजना जोड़ने के लिए काम जारी है। जिन बहनों के नाम छूटे हैं, उनके नाम योजना में अनिवार्य रूप से जोड़े जा रहे हैं। अब ट्रैक्टरधारक परिवार भी योजना लाभ पाने के लिए पात्र होगा।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

लाडली बहना योजना के लिए आवेदक के पास समग्र आईडी,आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है। योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए। आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है। डीबीटी होना चाहिए।

Ladli Behna Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले बहनें सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करें। इस जगह आपको तहसील, जिला, पंचायत आदि जानकारी मांगी जाएगी। फिर आपको लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखेगा। कैंप पर जाएं और वहां फॉर्म लेकर मांगी गई जानकारियां भरकर फॉर्म जमा कर दें। आप अपनी ग्राम पंचायत, वार्ड ऑफिस या कैंप से फॉर्म ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट