Mradhubhashi
Search
Close this search box.

12वीं बाद बनें हैकर, Ethical Hacker की 5 लाख सैलरी, आज ही इन कोर्स के बारे में जान लें

12वीं बाद बनें हैकर, Ethical Hacker की 5 लाख सैलरी, आज ही इन कोर्स के बारे में जान लें

Become a hacker after 12th, 5 lakh salary of Ethical Hacker, know about these courses today

Career as a Ethical Hacker: सभी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। 12वीं बाद छात्र-छात्राएं अपनी रुचि और लक्ष्य के मुताबिक कॅरियर का चयन कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको एक बेहतरीन कॅरियर ऑप्शन बता रहे हैं। अगर, आपको टेक्नोलॉजी में रुचि हैं। आप खुद में इसे बेहतर मानते हैं तो आप एथिकल हैकर्स (ethical hacker) का कोर्स करें। इस कोर्स को करने पर एक साल बाद ही आपकी सैलरी 5 लाख रुपए हो जाएगी।

एथिकल हैकर्स का मतलब है कि आप लोगों को हैकरों से ठगी का शिकार होने से बचाएंगे। हाल में एक सर्वे में बताया गया है कि क्लाउड क्म्यूटिंग की फील्ड में सर्टिफाइड एथिकल हैकर की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इस फील्ड में कॅरियर बनाना बेहतर विकल्प है।

इन कोर्स को करें
एथिकल हैकर्स (ethical hacker) फील्ड में जाने के लिए आप साइबर सिक्योरिटी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस आदि विषयों में बैचलर्स प्रोग्राम कर लें। इस कोर्स के अंतर्गत आपको बहुत-सी चीजें सिखाई जाती हैं। जैसे-अलग-अलग सॉफ्टवेयर के बारे गहरी जानकारी, पेंटरेशन तकनीक, एथिकल हैकिंग आदि। इस कोर्स को करने के बाद आप डाटा सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, एप्लीकेशंस सिक्योरिटी एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी ऑडिटर, सिक्योरिटी सर्टिफाइड प्रोग्रामर, वेब सिक्योरिटी मैनेजर पद शामिल हैं।

इन जगहों पर मिलेगा काम
एथिकल हैकर्स (ethical hacker) को साइबर अटैक से बचाने का काम मिलता है। कंपनी का डेटा सेफ रखना। कंपनी के ऑनलाइन बिजनेस में कोई सेंध नहीं लगने देना। देश की नामचीज कंपनियां एथिकल हैकर्स (ethical hacker) को रखते हैं। इनमें रिलायंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईबीएय, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल आदि शामिल हैं।

इन जगहों से करें कोर्स
आपकी रुचि है तो फिर बैचरल इन साइबर सिक्योरिटी, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी नेटवर्क जैसे बहुत कोर्स कर सकते हैं। एक्सट्रीम हैकिंग इंस्टीट्यूट-पुणे, इंडियन साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस-वेस्ट बंगाल, इंफीसेक-चेन्नई, इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग-कोलकाता, इंस्पायर साइबर सिक्योरिटी-गुजरात, डीआईटी यूनिवर्सिटी, एनआईएमएस यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल कॉलेज फॉर सिक्योरिटी स्टडीज, आदि जगहों से कोर्स किया जा सकता है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट