Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Raja Bhoj Airport पर अब दौड़ेंगी बैटरी वाली गाड़ियां,01 टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा हर साल300 लीटर ईधन की बचत होगी हर माह

Battery vehicles will now run at Raja Bhoj Airport

Raja Bhoj Airport: पर्यावरण संरक्षण को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी ने की पहल

Raja Bhoj Airport:भोपाल।राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर अब बैटरी से चलने वाले (इलेक्ट्रिक) वाहनों का उपयोग किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए एयरपोर्ट अथारिटी ने नए वाहनों की व्यवस्था की है। इन वाहनों के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन कम होगा, साथ ही ईधन भी बचेगा।

Airport पर रनवे पर आने-जाने के लिए अभी तक अधिकांश वाहन पेट्रोल से चलने वाले हैं। अब अथारिटी ने इलेक्‍ट्रिक वाहनों की व्यवस्था की है। इनका लोकार्पण एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने किया। अवस्थी के अनुसार इनके उपयोग से हर साल करीब एक टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा।

Raja Bhoj Airport:हर माह करीब 300 लीटर ईधन की बचत भी होगी। अवस्थी के अनुसार भविष्य में इन वाहनों की संख्या बढ़ेगी। फिलहाल दो वाहनों का उपयोग रनवे निरीक्षण में किया जाएगा। एयरपोर्ट पर हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया गया है। यहां आम यात्री एवं यात्रियों को छोड़ने आए लोग अपना इलेक्‍ट्रिक वाहन चार्ज करा सकते हैं।

Raja Bhoj Airport:24 घंटे उड़ान का संचालन भी जल्द

Airport अथारिटी ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को देश उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल कर लिया है जहां से 24 घंटे उड़ान संचालन होता है, लेकिन अथारिटी के मुख्यालय ने अभी तक इसके आदेश जारी नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में इसके आदेश जारी हो जाएंगे।

एक अप्रैल से Airport 24 घंटे खुला रखने का प्रस्ताव था लेकिन अभी तक इसके आदेश जारी नहीं हो सके थे। एयरपोर्ट प्रबंधन को उम्मीद है किजल्द ही औपचारिक आदेश जारी हो जाएंगे।

Raja Bhoj Airport:स्टाफ और जवानों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू

एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रबंधन ने ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी से भी अधिकृत अनुमति ले ली है। इसके लिए जरूरी स्टाफ बढ़ाने एवं सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार हमने अपनी तैयारियां पूरी कर दी हैं।

अथारिटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय से स्वीकृति के आदेश जारी होने वाले हैं। इस माह हर हाल में भोपाल से लगातार 24 घंटे उड़ानें होंगी। एयरपोर्ट लगातार खुला भी रहेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट