Mradhubhashi

बड़वाह: स्कूल बैग व पुस्तकों का वितरण किया गया

बड़वाह: स्कूल बैग व पुस्तकों का वितरण किया गया

विधार्थियो ने माता-पिता के सपनों को पूरा करने व अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए अच्छी तरह से पढ़ाई करना चाहिए समाजसेवी विशाल पाठक

विपिन जैन/बड़वाह – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा के अंतर्गत टावर बेड़ी स्थित ईजीएस शाला टावर बेड़ी विद्यालय मे अतिथियों के द्वारा भारत माता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन इंदौर के समाजसेवी विशाल पाठक कपूर भाजपा विधानसभा प्रभारी लादूराम साहू संटी शर्मा पंडित भाजपा ग्रामीण महामंत्री नवलसिंह पवार मोनू अत्रे विशि व्यास प्राचार्य धन्नालाल पटोदे शिक्षिका चिंतामणी वर्मा कीर्ति पंड्या के द्वारा किया गया ।

उसके पश्चात विद्यालय के लगभग 75 छात्र छात्राओ को स्कूली बेग किताबें पेन्सिल रबड़ पेन चॉकलेट सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने उत्साह से सहभागिता की। अंत में सभी को अतिथियों ने स्कूल बैग व पुस्तकों का वितरण किया।

विधार्थियो ने माता-पिता के सपनों को पूरा करने व अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए अच्छी तरह से पढ़ाई करना चाहिए

विशाल पाठक ने कक्षा 1 से 5तक के विद्यार्थियों को पुस्तकें व स्कूल बैग वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहाकि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकारें लाखों-करोड़ों रुपए प्रतिवर्ष खर्च कर रही है।सभी विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने व अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए अच्छी तरह से पढ़ाई करना चाहिए, जिससे सरकार द्वारा खर्च की गई राशि का सदुपयोग हो सके। बच्चे विद्यालय में सिर्फ अध्ययन कार्य पर ही फोकस करें व आपसी विवाद नहीं करें।

साथ ही कॉलेज जीवन में प्रवेश करने तक मोबाइल से भी दूर रहें। हमारे छात्र जीवन के समय ऐसी अध्ययन सुविधाएं नहीं थीं। उस समय हमारे पास स्कूल बैग भी नहीं होते थे किंतु आज के समय में सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य योजनाओं पर बहुत खर्च करते हुए नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का कार्य कर रही है। विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं से बच्चों के कॅरियर व पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर विद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने की बात कही।इस अवसर पर सुनील नामदेव विशाल वर्मा अनिल जैन विशाल कुमरावत पियूष शर्मा राजू राठौड़ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट