Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल, प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे बैंक कर्मी

उज्जैन। बैंकों के निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में उज्जैन जिले की शासकीय बैंकों के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बैंक कर्मी मौजूद रहे।

बैंकों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का उज्जैन में भी असर देखने को मिला। यहां टावर चौक पर बैंक कर्मी लामबंद हुए और रैली निकाली। यह रैली यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनस संगठन के बैनर तले निकाली गई। 

रैली के दौरान बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार, नीति आयोग और वित्त मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। दरअसल इस हड़ताल में देश भर के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मी शामिल रहे। बैंक कर्मियों की मांग है कि बैंकों का निजीकरण नहीं होना चाहिए।

बैंक कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अभी दो दिन हड़ताल कर सरकार को चेताया जाएगा यदि सरकार नहीं मानी तो आगे उग्र आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट