इस मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, हिंदू महिला और पुरुष भक्तों के लिए भी ड्रेस कोड जारी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

इस मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, हिंदू महिला और पुरुष भक्तों के लिए भी ड्रेस कोड जारी

इस मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सालों पुराने ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही हिंदू महिला और पुरुष भक्तों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया गया है।

बतादें कि मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सख्त आदेश जारी किया है, उन्होंने कहा है कि छोटे कपड़े, कटे-फटे कपडे पहन कर मंदिर में आना मना है। महंत ने आगे कहा इससे लोगों का ध्यान भटकता है। इस पर मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों का कहना है कि महंत का यह निर्णय बेहद सराहनीय है।

मंदिर में पूजा पाट की जगह कटे फटे कपडे नहीं पहनना चाहिए। भक्तों का कहना है कि मुस्लिमों को प्रवेश पर प्रतिबंध भी अच्छी बात है, क्योंकि मुसलमानों का मंदिर से कोई लेना-देना भी नहीं है. लोगों ने कहा महंत जी के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं।

मुस्लिम पूजा करने के उद्देश्य से मंदिर नहीं आते

महंत योगी कौशलनाथ ने आगे बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया है कि मंदिर में आने वाले गैर हिंदुओं को मंदिर में जाने नहीं दिया जाएगा। पिछले दिनों त्रयंबकेश्वर मंदिर में कुछ मुसलमानों के प्रवेश कर लेने के बाद एसआईटी गठित की गई थी। महंत ने बताया कि मुस्लिम पूजा करने के उद्देश्य से मंदिर नहीं आते हैं और जरूर उनका कोई न कोई उद्देश्य रहा होगा जो जांच एजेंसी ही पता लगा पाएगी।

गौरतलब है कि हनुमान जी का ऐतिहासिक मंदिर गांधी पार्क थाना इलाके के अचल तालाब के पास है । इस मंदिर में हनुमान जी को गिलहरी के रूप में पूजा जाता है। बताया जाता है कि इस मंदिर में पूजा करने के लिए भक्त अलीगढ़ के अलावा देश के कौने-कौने से पहुंचते हैं।