डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने पति की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली , हुई दर्दनाक मौत - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने पति की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली , हुई दर्दनाक मौत

डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने पति की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली , हुई दर्दनाक मौत

सन्तकबीरनगर। अम्बेडकरनगर जिले में स्थित डॉ. अब्दुल सलाम की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतका गुड़िया के पति डॉ ए एस खान सिद्धार्थनगर डिप्टी सीएमओ पद पर तैनात हैं ।

अब्दुल सलाम सिद्धार्थनगर जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर जिले के ग्राम तेतरिया निवासी डॉ. अब्दुल सलाम खलीलाबाद के मीटमंडी रोड पर अपना एक प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं। हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर आवास बनाकर रहते भी हैं। वर्तमान समय में अब्दुल सलाम सिद्धार्थनगर जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो बेटे लखनऊ में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी पत्नी भी अपने बेटों के साथ लखनऊ में रहती थीं। दो दिन पूर्व डा. अब्दुल सलाम अपनी पत्नी 47 वर्षीया गुड़िया को साथ लेकर खलीलाबाद स्थित आवास पर आए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता बताया कि आज सुबह मृतिका के पति ने पुलिस को सूचना दी की उनके लाइसेंसी रिवाल्वर से उनकी पत्नी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी