Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के लिए बुरी ख़बर, नहीं खेलेंगे कोहली !

इंदौर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को इंदौर में खेला जाना है। भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में हुए पहले दो मैच को जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे मैच से आराम देने का फैसला किया है।

तीसरे मैच से आराम मिलने के बाद विराट कोहली अपने परिवार से मिलने मुंबई रवाना हो गए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में 3 और 49 रन की नाबाद पारियां खेली थीं। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप शुरू होना है। इसे देखते हुए विराट को आराम देने का फैसला किया गया है। विराट की गैरहाजिरी में अब तीसरे टी-20 मैच में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। दीपक हुड्डा के चोटिल हो जाने के कारण अय्यर को इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था। अय्यर पहले दो मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे। विराट के न होने से पंत को बैटिंग का एक्सपोजर दिया जा सकता है ताकि वे वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल कर लें। पंत वर्ल्ड कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।

विराट ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे और टी-20 सीरीज से भी आराम लेने का फैसला किया था। करीब तीन साल आउट फॉर्म रहने के कारण विराट ने एक महीने का ब्रेक लिया और इस दौरान उन्होंने बल्ला छुआ तक नहीं। इसके बाद उन्होंने एशिया कप में जोरदार वापसी की। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में विराट ने हाफ सेंचुरी जमाई और अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में शतक जमाया। यह विराट का 1020 दिन में पहला इंटरनेशनल शतक था। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में भी हिस्सा लिया और 2, 11 और 63 रन की पारियां खेलीं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट