Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Atiq Ahmed: माफिया की जमीन पर गरीबों का बना आशियाना, योगी ने लोगों को सौंपी चाबी

Atiq Ahmed: माफिया की जमीन पर गरीबों का बना आशियाना, योगी ने लोगों को सौंपी चाबी

House of the Poor on the Land of Atiq Ahmed: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की संपत्ति पर गरीबों के लिए फ्लैट बनवाए हैं। Atiq Ahmed की जमीन पर बने फ्लैट की चाबी आज गरीबों को सौंपी गई। CM Yogi Adityanath ने इन फ्लैट का उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि माफियाओं की प्रदेश में खैर नहीं है। यहां जनता का शासन है। हर किसी को घर मिलेगा।

अतीक अहमद की यह जमीन लूकरगंज में थी। इस पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनाए गए हैं। सरकार ने माफिया के कब्जे से इस जमीन को सितंबर 2020 में खाली कराया था। फिर 2021 में योगी आदित्यनाथ ने इस जमीन पर फ्लैट्स बनाने की घोषणा की थी।

3.5 लाख में दिए जाएंगे
सरकार ने डेढ़ साल में 76 फ्लैट बनवाए हैं। इन फ्लैट को लोगों को 3.5 लाख रुपए में आवंटित किया जा रहा है। 76 फ्लैट के लिए 6 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन दिया था। फ्लैट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट