Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Asian Games 2023: भारत को शूटिंग में 2 गोल्ड, अब तक 18 मेडल आए, 7वें नंबर पर देश

Asian Games 2023

Asian Games 2023 Live Update: चीन के हांगझोउ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में चौथे दिन यानी आज भारत को सुबह 11 बजे तक 5 गोल्ड मेडल मिले हैं। एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मिला। शिफ्ट कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीसन में वर्ल्ड रिकॉर्ड 469.6 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Asian Games 2023: इससे पहले भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। उधर, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय विमेंस टीम शिफ्ट कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीत लिया। अब तक एशियन गेम्स में भारत के 18 मेडल हो गए हैं।

4 दिनों में भारत का प्रदर्शन
Asian Games 2023: एशियन गेम्स में अब तक भारत को 18 मेडल मिले हैं। इनमें 5 गोल्ड हैं। 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं। घुड़सवारी में एक गोल्ड जीता। महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता। भारत को 5 सिल्वर मिले हैं। इनमें शूटिंग में 2, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 है। रोइंग में 3 और शूटिंग में 4 ब्रॉन्ज मेडल हैं। एक सेलिंग में आया है।

शूटिंग में आज दो गोल्ड, एक सिल्वर
Asian Games 2023: 25 मीटर रैपिड फायर में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 1759 स्कोर कर आज का पहला गोल्ड दिलाया। इवेंट में मेजबान चीन की टीम 1756 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसने सिल्वर जीता। साउथ कोरिया ने 1742 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता। 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीसन में भारतीय विमेंस टीम शिफ्ट कौर ने गोल्ड जीता। मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने 1764 स्कोर के साथ सिल्वर जीता। इवेंट में चीन ने 1773 स्कोर के साथ गोल्ड। 1756 स्कोर के साथ साउथ कोरिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

शूटिंग में अब हुए 9 मेडल
Asian Games 2023: शूटिंग में भारत के 9 मेडल हुए हैं। इनमें 5 गोल्ड हैं। चौथे दिन आज 25 मीटर रैपिड फायर में विमेंस टीम मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान, आज ही शिफ्ट कौर ने गोल्ड जीता। 25 सितंबर 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था।

शूटिंग में अब तक का प्रदर्शन
Asian Games 2023: शूटिंग में 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते। 10 मीटर एयर राइफल टीम रमिता, आक्शी चौकसे, मेहुली घोष ने 24 सिंतबर को सिल्वर मेडल जीता था। आज 50 मीटर राइफल थ्री पोजीसन में शिफ्ट कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर जीता। 24 सितंबर को रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज जीता था। 25 सितंबर को ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। 25 सितंबर को 25 मीटर एयर पिस्टल रैफिड फायर इवेंट में आदर्श सिंह, अनीश सिधु और विजयवीर की तिकड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था

आज 19 खेलों में प्रतिभा दिखाएंगे 148 खिलाड़ी
आज गेम्स में भारत के 148 खिलाड़ी 19 खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इनमें सबसे अधिक 20 बास्केटबॉल के खिलाड़ी हैं। सबसे कम एक जिम्नास्टिक।

मेडल टैली
27 सितंबर की सुबह 9 बजे तक

  1. चीन- 58 गोल्ड
  2. साउथ कोरिया- 15
  3. जापान- 9
  4. उज्बेकिस्तान-5
  5. हांगकांग-5
  6. थाईलैंड- 5
  7.  भारत- 5

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट