Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

भोपाल। कल से देश भर में आदिशक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर लोगो मे ख़ास उत्साह देखने को मिल रहा हैं। राजधानी भोपाल में नवरात्री को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। भक्त अगले 9 दिनों तक माँ की आराधना करने के लिए उत्सुक नज़र आ रहे हैं।

शहर में जगह-जगह पंडालों को सजाने का कार्य किया जा रहा है। वही माँ की मूर्तियों का निर्माण कार्य भी अब अंतिम दौर में है। कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। राजधानी के माता मंदिर क्षेत्र में कारीगरों द्वारा भव्य मूर्तियों का निर्माण किया गया है। सालों से मूर्तियो का निर्माण करते आ रहे कारीगरों को इस बार अच्छा व्यवसाय की आस है।

वही सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है। राज्य सरकार ने 5 फीट तक की मूर्तियां को पंडालों में स्थापित करने की गाइडलाइन जारी की है मगर मूर्ति निर्माताओं द्वारा पिछले 2 महीनों से मूर्ति निर्माण का कार्य किया जा रहा जिसके चलतें उन्होंने इस बार मां की भव्य प्रतिमाओ का निर्माण किया है। अब 5 फिट की नई गाइडलाइन आने से मूर्ति निर्माताओं के सामने नया संकट पैदा हो गया है। उधर कल से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्री के लिए प्रतिमाओं को दिए जा रहे अंतिम रूप का जायजा लिया।

भोपाल संवाददाता मोहम्मद ताहिर खान

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट