Mradhubhashi
Search
Close this search box.

RCB vs SRH: कोहली की टीम के पास टॉप-2 में जगह बनाने का मौका

RCB vs SRH: आईपीएल में आज विराट के चैलेंजर्स और विलमसन के राइज़र्स में भिंड़ंत होगी। आज विराट की सेना हर हाल में जीत अपने नाम करना चाहेगी, क्योंकि इससे वो पॉइंट टेबल पर टॉप टू पहुंचने के और करीब पहुंच जाएगी। तो आइये नज़र डालते है उन खिलाड़ियों पर जो आज के मैच के साथ बेंगलुरु को पहला आईपीएल जितवा सकते है।

इस समय बेंगलुरु के पास 12 मैच में 16 अंक हैं। वहीं, हैदराबाद के अलावा बेंगलुरु दिल्ली के खिलाफ भी खेलेगी। अगर ये दोनों मैच बेंगलुरु जीत जाती है तो उसके भी 20 अंक हो जाएंगे। अगर उसका रन-रेट अच्छा रहा तो वो भी टॉप-2 में खत्म कर सकती है।

हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत करनी होगी। इसके लिए टीम के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को अपने बल्ले से रंग जमाना होगा। दोनों खिलाड़ी इस सीजन में कमाल के फॉर्म में हैं।

बेंगलुरु के मीडिल आर्डर में ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से कमाल कर ही रहे हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि एबी डिविलियर्स का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। फेज-2 में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

वहीं, अगर बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी में बेंगलुरु के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। और दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल और शहबाज अहमद स्पिन डिपार्टमेंट की कमान अच्छे से संभाल रहे हैं।

अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। टीम पहले ही प्ले-ऑफ से बाहर हो गई है। फेज-2 में हैदराबाद की टीम ने पांच मैच खेले हैं। इनमें टीम को एकमात्र जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली है।

हैदराबाद बेंगलुरु के खिलाफ मैच जीतकर लगातार दो जीत के साथ IPL 2021 का सीजन अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट