Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऐपल iPhone 15 Ultra की कीमत का हुआ खुलासा, डिज़ाइन और कैमरा डिटेल हुआ लीक

नई दिल्ली। Apple ने कुछ समय पहले iPhone 14 Series लॉन्च की है। इसके बाद अब लोगों को नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज यानी iPhone 15 Series का इंतजार है। Apple iPhone 15 Series की लीक्स आना भी शुरू हो गई हैं। कंपनी ने आईफोन 13 सीरीज को कई बदलावों के साथ पेश किया है।

iPhone 15 Ultra: Everything we know so far | Laptop Mag

इससे एप्पल ने मिनी वेरिएंट को हटा दिया है। उसकी जगह प्लस मॉडल पेश किया है। अब खबरें आ रही हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज में कंपनी एक अल्ट्रा वेरिएंट लाने की योजना में है, जो सीरीज का सबसे प्रीमियम और महंगा फोन होगा। इसे प्रो मैक्स की जगह लाया जा सकता है।

Apple iPhone 15 Ultra will be expensive in price - TechStory

Apple iPhone 14 Pro Max का हाई-एंड मॉडल भारत में 1,89,900 रुपये की कीमत के साथ आता है. ट्वीट में आईफोन 15 अल्ट्रा की लागत की बात से साफ है कि बाज़ार में इसे ज़्यादा कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. इससे ये सवाल उठता है कि क्या ऐपल इसे करीब 2 लाख रुपये में लॉन्च करेगा

Apple iPhone 15 Ultra price revealed - Minidea

.ऐपल के आईफोन 15 सीरीज़ को लेकर कई और भी जानकारियां सामने आ चुकी है. मालूम हुआ है कि कंपनी आईफोन 14 प्रो मैक्स को हटा देगी, और आईफोन 15 सीरीज़ में सिर्फ आईफोन 15, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्लस को पेश करेगी.

Rumor] Apple iPhone 15 Ultra May See A Big Price Hike - AndroBliz UK

Apple iPhone 15 Ultra को लेकर ये भी बात सामने आ रही है कि ये प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी के साथ आएगा. टाइटेनियम न सिर्फ आने वाले ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा को प्रीमियम फील देगा बल्कि इसे स्टील के मुकाबले हल्का, मजबूत और स्क्रैच रेसिस्टेंट भी बनाएगा.

iPhone 15 Ultra puts end to 6.1-inch super-premium iPhone (users react  strongly to Apple's plan) - PhoneArena

इससे पहले अनालिस्ट मिंग ची कुओ ने भी नई सीरीज़ को लेकर नई जानकारी दी है. कुओ ने बताया है कि आईफोन 15 प्रो मॉडल नए 8P या आठ एलिमेंट लेंस के साथ नहीं पेश किया जाएगा. इसमें भी कंपनी के सात-एलिमेंट लेंस मिलेंगे जो कि आईफोन 14 प्रो में भी मौजूद है.खास बात ये है कि जहां नए वर्जन में नया कैमरा अपग्रेड नहीं मिलेगा, वहीं iPhone 15 Pro Max को पेरिस्कोप जूम लेंस के साथ पेश किया जा सकता है.

iPhone 15: Launch Date, Features, and Rumors

खास बात ये है कि ऐसा पहली बार होगा जब आईफोन में ऐसा ज़ूम लेंस दिया जाएगा. पेरिस्कोप लेंस का मतलब है कि यूज़र्स इससे बैकग्राउंड ब्लर और शार्प फोरग्राउंड के साथ ज़्यादा से ज़्यादा पोर्ट्रेट क्लिक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट