Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PESA ACT: MP में आज से लागू हुआ पेसा एक्ट, जानिए इससे जुड़ी 5 प्रमुख बातें

PESA ACT: बिरसा मुंडा जयंती पर मध्यप्रदेश के शहडोल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जनजातीय गौरव दिवस समारोह के मंच से नियमावली का विमोचन “पेसा एक्ट” (पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) लागू कर दिया है। इस एक्ट के तहत आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन से लेकर संस्कृति संरक्षण के उपबंध बनाए गए हैं, ताकि आदिवासियों को उनके अधिकार मिल सकें।

मप्र में आज राष्ट्रपति मुर्मू लागू करेंगी PESA एक्ट, जानिए क्या है यह  कानून, कैसे करेगा

पेसा एक्ट (PESA ACT) लागू होने का इंतजार प्रदेश के आदिवासी भाई-बहन लंबे समय से कर रहे थे. इस नियम के लागू होने के बाद आदिवासी वर्ग के लोगों के अधिकार बढ़ जाएंगे, इससे पहले सीएम शिवराज ने कहा था कि आदिवासियों के खिलाफ सभी छोटे-मोटे लंबित मामले वापस लिए जाएंगे. सीएम ने आदिवाासियों को वन अधिकार के पट्टे देने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि जिनके पास 6 दिसंबर से पहले के पट्टे हैं, उन्हें जमीन दी जाएगी.

MP News: पेसा एक्ट लागू, करने वाला 7वां राज्य बना मध्य प्रदेश, राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू ने किया विमोचन news in hindi

क्या है पैसा एक्ट?

बता दें कि पेसा एक्ट 24 अप्रैल 1996 को बनाया गया था और कई राज्यों में यह पहले से लागू है. पेसा कानून को लाने का उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्व-शासन को मजबूती देना है. देश के 10 राज्यों में यह कानून लागू है. अब मध्य प्रदेश सरकार ने इस कानून को राज्य में पूरी तरह से लागू करने का ऐलान कर आदिवासियों को बड़ी सौगात दी है. पेसा कानून के तहत ग्राम सभाओं को आदिवासी समाज की परंपराओं, रीति रिवाज, सांस्कृतिक पहचान, समुदाय के संसाधन और विवाद समाधान के लिए परंपरागत तरीकों के इस्तेमाल के लिए सक्षम बनाया गया है. दरअसल, पेसा एक्ट के तहत स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों की समिति को अधिकार दिए जाएंगे. जिससे अनुसूचित जाति और जनजाति वाली ग्राम पंचायतों को सामुदायिक संसाधन जैसे जमीन, खनिज संपदा, लघु वनोपज की सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार मिल जाएगा. पेसा एक्ट लागू होने के बाद सामुदायिक वन प्रबंधन समितियां वर्किंग प्लान के अनुसार, हर साल माइक्रो प्लान बनाएंगे और उसे ग्राम सभा से अनुमोदित कराएंगे. गौरतलब है कि सामुदायिक वन प्रबंधन समिति का गठन भी ग्राम सभा द्वारा किया जाएगा.

PM Modi in Bhopal: आदिवासी रंग में रंगे पीएम मोदी, सीएम शिवराज ने दिया  तीर-कमान तो किसी ने कलश, देखें तस्वीरें | madhya pradesh, pm narendra modi  in bhopal attend janjatiya gaurav

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में आज जनजातीय गौरव दिवस आयोजित हो रहा है, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं. इसी कार्यक्रम में आज पेसा एक्ट कानून एमपी में लागू हो जाएगा. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल रहेंगे.

PM Modi In Bhopal : कौन हैं भूरी बाई जिन्होंने मोदी को दिया अनमोल तोहफा,  जानिए इसकी खासियतें.. | madhya pradesh,pm narendra modi in bhopal,  Padmashree Bhuribai presented the painting

दरअसल, 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदिवासी वर्ग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में लगातार दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं. 15 नवंबर 2021 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आये थे, पीएम मोदी ने राशन आपके ग्राम योजना और सिकलसेल उन्मूलन जैसी योजनाएं लागू की थी. इसके बाद 18 सितम्बर 2021 को जबलपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जनजातियों के कल्याण के लिए कुल 14 बड़ी घोषणाएं की गई थी, जिनमें से 13 घोषणाएं लागू भी की जा चुकी है. वहीं आज अब जनजातीय गौरव दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति की उपस्थिति में पेसा नियमों को लागू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट