Mradhubhashi

अपेक्स बैंक का 59वां वार्षिक साधारण सम्मेलन, बैंक के टी.टी.नगर स्थित मुख्यालय में संपन्न

अपेक्स बैंक का 59वां वार्षिक साधारण सम्मेलन, बैंक के टी.टी.नगर स्थित मुख्यालय में संपन्न

आशीष यादव/धार – वार्षिक साधारण वार्षिक सम्मेलन में वितीय वर्षों में किए गए लाभ को लेकर बेठक आयोजित की गई इसमें आलोक कुमार सिंह, प्रशासक, अपेक्स बैंक ने साधारण सभा में सहकारिता के विकास हेतु दिये दिशा-निर्देश अपेक्स बैंक ने वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2023 पर रुपये 128.00 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया.

पी.एस.तिवारी, प्रबंध संचालक, अपेक्स बैंक भोपाल में 25 अगस्त अपेक्स बैंक टी.टी.नगर स्थित मुख्यालय के सुभाष यादव समन्वय भवन में आज बैंक के 59 वें सम्मिलन की वार्षिक साधारण सभा के आरंभ में बैंक के प्रबंध संचालक श्री पी.एस.तिवारी ने बैंक का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते संचालक मंडल के सम्माननीय सदस्यगण को बताया कि बैंक ने 31 मार्च 2023 पर रुपये 128.00 करोड़ शुद्ध लाभ अर्जित किया है तथा बैंक का शुद्ध एन.पी.ए. कम होकर 1.17 प्रतिशत रह गया है। इस प्रकार बैंक सतत् रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर है ।

अपेक्स बैंक का 59वां वार्षिक साधारण सम्मेलन, बैंक के टी.टी.नगर स्थित मुख्यालय में संपन्न

बैंक के प्रशासक आलोक कुमार सिंह द्वारा बैंक के रुपये 128.00 करोड़ का लाभ अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में बैंक के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदेश के सहकारिता आंदोलन के विकास में सहयोग प्रदान करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकांत उमराव ने कहा कि वित्तीय अध्ययन कर सहकारी बैंकों के विकास की योजनाबद्ध तैयारी करें ।

नाबार्ड के महाप्रबंधक श कमर जावेद ने अमानत संग्रहण हेतु नीति निर्धारित करने का सुझाव दिया ।बैठक के अन्त में प्रबंध संचालक तिवारी ने मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सहकारिता एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य सहकारी संस्थाओं के प्रति प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया

उक्त अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव, अपेक्स बैंक के प्रशासक आयुक्त सहकारिता आलोक कुमार सिंह ,बैंक के प्रबंध संचालक पी.एस. तिवारी नाबार्ड के महाप्रबंधक कमर जावेद, विशेष कर्तव्य अधिकारी अरुण मिश्रा, श्रीमती कृति सक्सेना संजय मोहन भटनागर, राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक ऋतुराज रंजन, वनोपज संघ के सचिव के.के.द्विवेदी, उप महाप्रबंधक, आर.एस.चंदेल, ओएसडी, अरविंद बौद्ध, सहायक महाप्रबंधक , के.टी. सज्जन, प्रबंधक अरविंद वर्मा, विवेक मलिक, कवरुण यादव, समीर सक्सेना, आर.वी.एम.पिल्लई, आशीष राजौरिया सहित बैंक के प्रतिनिधि एवं सहकारिता विभाग तथा अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट