Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आम जनता को महंगाई का एक और झटका, अमूल दूध का दाम बढ़ा

Delhi News: दिल्लीवासियों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है. अमूल कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है. अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पहले से ही रोजाना की चीजों की महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को अब महंगाई के एक के बाद एक झटके का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध का दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है.

Inflation: Mother Dairy and Amul increases milk prices by two rupees per  litre - महंगाई की मारः दूध फिर ढीली कराएगा जेब, Mother Dairy और Amul ने  बढ़ा दिए दाम; जानें- कितने

पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से फसलों को नुकसान होगा. इससे चारे के साथ ही सोयाबीन जैसी फसलों के दाम तेजी से बढ़ेंगे. तो दूध के दाम इसके साथ बढ़ेंगे. हालांकि पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि कंपनियां जल्द ही दूध के दाम बढ़ा सकती हैं. शुक्रवार के थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि चारे की महंगाई अभी भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है. इससे किसानों के लिए मवेशी पालना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा जानवरों पर खर्च होता है.

बड़ा झटका: Amul और मदर डेयरी ने फिर बढ़ाएं दूध के दाम, नई दरें कल से होंगी  लागू

इसलिए दूध उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है. इस वजह से दूध की कीमत पर भी इसका असर पड़ रहा है. लोकप्रिय दूध ब्रांड अमूल और मदर डेयरी ने भी खरीद लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए अगस्त में दूध की कीमतों में कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले मार्च में भी दूध के रेट में बढ़ोतरी की गई थी. त्योहारी सीजन से पहले दूध की कीमतों में आज की बढ़ोतरी का असर घरेलू बजट पर पड़ सकता है. क्योंकि दूध इस दौरान सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों में से एक है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट