Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान, छात्राओं को ई स्कूटी, 3200 करोड़ रुपये का बजट, जानिए MP बजट की खास बातें…

MP Budget 2023-24: मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (jagdish devda) विधानसभा ( Mp assembly Budget session 2023) में बजट पेश कर रहे हैं. इस बार खास बात ये है कि मध्यप्रदेश में पहली बार ई-बजट (e-Budget) यानी पेपरलेस बजट आया है. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री टैबलेट पर बजट को पढ़ रहे हैं. बता दें कि यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है. इस साल मध्यप्रदेश में चुनाव भी होने हैं. इस बजट में सरकार युवाओं और महिलाओं पर अधिक फोकस कर रही हैं

एमपी विधानसभा में बजट भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा भी किया. गैस सिलेंडर के बढ़े दाम और अन्य मुद्दों को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया. विपक्ष के विधायकों ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया. इसके बाद सभी सदस्य नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के साथ सदन से वॉकआउट कर गए. कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए.

MP Budget 2021-22 Live Updates shivraj government big announcement on jobs  employment women and employees mpny | MP Budget 2021-22 Live: पुजारियों को  मानदेय, गैस पीड़ितों को पेंशन, किसानों को 0% ब्याज ...

विधानसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने तीर्थदर्शन योजना, सिंचाई परियोजना, किसानों को आर्थिक मदद, नर्मदा प्रगति पथ जैसी कई अन्य योजनाओं का भी ऐलान किया. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का कुल बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का है. एमपी की विकास दर 26.43% है. मध्य प्रदेश बजट की घोषणाओं पर आइए डालते हैं एक नजर.

MP Budget 2022-23: Pradesh ke 4 bade shahron ko budget me kya mila:MP  Budget 2022-23: प्रदेश के चार बड़े शहरों को बजट में क्या मिला

प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको देखते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है.एक लाख नौकरियों के साथ-साथ एमपी की शिवराज सरकार ने स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती का भी ऐलान किया है. सीएम किसान कल्याण योजना के लिए

MP Budget 2021-22 Live Update: Shivraj Singh Government Presented Madhya  Pradesh Budget 2021 - शिक्षा, सिंचाई और सौर उर्जा पर है जोर, 9-12वीं तक के  छात्रों को फ्री परिवहन

3200 करोड़ रुपये का बजट.

सरकार ने इस साल के बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं किया. यानी कि टैक्स भार से लोगों को राहत देने की कोशिश की गई है. सीएम बालिका स्कूटी योजना का बजट में ऐलान किया गया. परीक्षा में प्रथम आने वाली स्कूली छात्राओं को सरकार की तरफ से स्कूटी दी जाएगी. शिवराज सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक सीएम-राइज स्कूल के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सीएम राइज स्कूल के लिए 3230 करोड़ रुपये का प्रावधान है.

नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2976 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं लाई गई हैं. महिला स्व-सहायता के लिए 600 करोड़ रुपए का बजट, लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये का बजट. मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के लिए 7000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. मध्य प्रदेश सरकार ने आहार अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.

Madhya Pradesh Budget 2022-23: कांग्रेस के भारी बवाल के बाद पेश हुआ एमपी का  बजट, जनता को क्या मिला? | Madhya Pradesh Budget 2022-23: After the huge  uproar of Congress, the budget

सरकार हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी. सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार 50 करोड़ रुपये का बजट, किसानों को हर साल 10,000 की आर्थिक सहायता, डिफॉल्टर किसानों का कर्ज भरेगी सरकार. सीएम कौशल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट वित्त मंत्री ने रखा है. मोटे अनाज के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट. 11 हजार एकड़ मे सुगंधित खेती को बढ़ावा देगी सरकार. मध्य प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास पर भी शिवराज सरकार का ध्यान है. बजट भाषण में खेल विभाग का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ रुपए करने का ऐलान किया गया. प्रदेश में 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ बनेगा. मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ रुपये का बजट. घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 252करोड़ रुपये का बजट.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट