Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Amit Shah in MP Visit: अमित शाह छिंदवाड़ा और प्रियंका गांधी दमोह में आज, एक-दूसरे पर जमकर साधेंगे निशाना, जानें किस सीट से कौन उम्मीदवार

Amit Shah in MP Visit:

Amit Shah in MP Visit: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगले महीने मतदान होना है। इसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस और BJP सरकार बनाने को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इस बीच आज दो बड़े नेता प्रदेश का दौरा कर रहे। प्रियंका गांधी दमोह में पहुंच चुकी हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया। वहीं, प्रियंका यहां डेढ़ घंटे रुकेंगी। वह बुंदेलखंड की 26 सीटों पर अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। पिछले चुनाव में कांग्रेस का बुंदेलखंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था।

केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह(Amit Shah) छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। अमित शाह (Amit Shah) तीन दिनों के दौरे पर आए हैं। गृह मंत्री भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) और रीवा (Rewa) के कई नेताओं संग बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। शाह का पूरा एक दिन उज्जैन (Ujjain) में बीतेगा। उज्जैन में वो महाकाल के दर्शन किए। यहां रोड शो में करेंगे।

रीवा और शहडोल में चुनावी रणनीति बनाएंगे

शाह आज सागर के खजुराहो में बैठक में भी शामिल लेंगे। इस दौरान वह 26 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा करेंगे। इसके बाद रीवा और शहडोल क्षेत्र में बैठक करेंगे।

बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची

बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। स्टार प्रचारकों की इस सूची में 40 नाम हैं। सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज समेत अन्य बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

Amit Shah in MP Visit:

17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को रिजल्ट

बता दें मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 17 नंवबर को मतदान होगा। बाकी राज्यों के साथ तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश के भी चुनावी नतीजों का एलान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट