Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मावठे की बारिश के बीच मुख्यमंत्री ने किसानों को किया आश्वस्त

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बदले मौसम के मिजाज के बाद लगातार मावठे की बारिश जारी है। उससे फसलों को नुकसान हो रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर किसानों को आश्वस्त किया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के अनेकों गांव और कुछ जिलों में वर्षा के साथ- साथ ओलावृष्टि भी हुई है। वर्षा के कारण फसलों को लाभ भी है लेकिन, ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को कई स्थानों पर नुकसान पहुंचा है।

क्षति का आकलन किया जाएगा

उन्होंने कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं। ओलावृष्टि के कारण जहां-जहां हमारे किसानो की फसलें बर्बाद हुई हैं वहां, तत्काल सर्वे किया जाए। सीएम ने कहा कि सर्वे भी किया जाएगा, क्षति का आकलन किया जाएगा और क्षति के आकलन के बाद किसान को राहत राशि देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ भी मिले, इसके निर्देश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट