Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Apple के बाद Google का धमाल, लांचिंग से पहले जानिए Pixel 8 की डिटेल्स

Apple के बाद Google का धमाल, लांचिंग से पहले जानिए Pixel 8 की डिटेल्स

Google Pixel 8: एक दिन पहले ही iPhone 15 लांच हुआ है। पूरी दुनिया में आईफोन 15 सीरीज को लेकर क्रेज दिख रहा है। इस बीच आईफोन को गूगल टक्कर देने के लिए तैयार है। जैसे लोगों में आईफोन खरीदने के लिए क्रेज देखने को मिलते हैं, वैसे ही Pixel की भी अलग पहचान है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जिससे दोनों में टक्कर दिखती है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में खास फीचर होने से यूजर्स इसे पसंद भी करते हैं।

Google Pixel 8: गूगल अक्टूबर में पिक्सल 8 लांच कर सकती है। Google स्मार्टफोन के साथ कई और गैजेट्स भी लांच करेगी। चार अक्टूबर को Pixel 8 और Pixel 8 Pro के साथ Pixel Watch 2 भी लांच हो सकती है। इसके अलावा फिटबिट और नेस्ट डिवाइसेस लांच होने की संभावना है।

नई सीरीज एंड्रॉयड 14 के साथ लांच होगी
Google Pixel 8: अनुमान है कि गूगल पिक्सल के साथ एंड्रॉयड 14 के अपडेट्स मिलेंगे। शुरुआत में प्रीमियम फोन में ही ये मिलेंगे। इसे धीरे- धीरे बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लांच करने की योजना है। लुक और डिजाइन में पिक्सल 8 में कम अंतर रह सकता है। वैसे एप्पल को देखते हुए गूगल कैमरे की क्वलिटी में सुधार कर सकती है। पंच होल कट आउट डिजाइन हो सकती है।

स्मार्टफोन के फीचर्स
Google Pixel 8: Pixel 8 ब्लैक और व्हाइट में लांच हो सकती है। बैटरी 20W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4485 mAh की हो सकती है। फोन की डिस्प्ले साइज 8 6.17 इंच रह सकती है। इसमें 50 MP+12 MP का बैक और 11 MP का फ्रंट कैमरा रह सकता है। Pixel 8 और Pixel 8 Pro की टक्कर एप्पल के iPhone 15 से हो सकती है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट