Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में 2 साल बाद अभिभाषक संघ के चुनाव

इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ के 21 सितंबर को होने वाले वार्षिक चुनाव में प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए 16 और 17 सितंबर सिर्फ दो दिन बचे हैं। 18, 19 और 20 सितंबर को न्यायालय का अवकाश है। 21 सितंबर को सुबह मतदान शुरू हो जाएगा। कुल 35 प्रत्याशी मैदान में हैं।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव पद के लिए चार-चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन प्रत्याशी भाग्य आजामा रहे हैं। कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के लिए इस बार 17 प्रत्याशियों में मुकाबला है। इनमें से तीन महिलाएं हैं। संघ ने नामांकन फार्म बेचकर ही तीन लाख रुपये का कोष जमा कर लिया है। पहली बार अध्यक्ष और सचिव पद के निर्वाचन फार्म के लिए 15-15 हजार रुपये, उपाध्यक्ष पद के लिए 11 हजार रुपये, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए नौ-नौ हजार रुपये व कार्यकारिणी सदस्य के नामांकन फार्म की कीमत पांच-पांच हजार रुपये रखी गई है।

100 सदस्यों की टीम करवाएगी चुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक बाफना, वरिष्ठ मार्गदर्शक दिलीप सिसौदिया और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी संजय मेहरा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 100 सदस्यों की टीम बनाई गई है। बुधवार को इन सभी के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। चुनाव से पहले टीम के सभी सदस्यों की कोरोना जांच होगी। मतदान सुबह 11 बजे से शाम चार बजे हुआ। निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार बाफना के अनुसार अब तक 2342 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया है। परिसर में बने सभी बूथ पर मतदान संपन्न हो चुका है वहीं 2 बूथों पर 4:30 बजे तक सदस्य द्वारा मतदान किया गया देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

कौन किस पद के लिए दावेदार

अध्यक्ष – सौरभ मिश्रा, गोपाल कचोलिया, दिनेश हार्डिया, दिनेश पांडे

सचिव – श्रीराम भदौरिया, रमाकांत शर्मा, कपिल बिरथरे

उपाध्यक्ष – जितेंद्र निम, गोपाल शर्मा, मनोहर सिंह पंडितिया, चक्रेश कुमार जैन

सह सचिव – मोना अग्निहोत्री, हेमंत यादव, जितेंद्र यादव, हरीश बंदावड़े,

कोषाध्यक्ष – पुरुषोत्तम सोमानी, पिंकी सुनहरे, रोशन कश्यप

कार्यकारिणी के सदस्य

शिव शंकर शर्मा, पल्लविका अध्यारू, सौरभ दिघे, हितेश पोरवाल, विजय दुबे, श्रवण मिश्रा, शालू वाघेला, विजय व्यास, दीपक आमटे, सुनील विश्वकर्मा, रत्नेश पाल, विनोद यादव, सुरेशपाल अलावा, हितेंद्र सोलंकी, रायसिंह परिहार, रामदास नेनावत, नूरजहां खान।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट