Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Aadhar Card Centre: आधार हुआ निराधार, दरबदर भटक रहे आवेदक, घंटो लाइन में लगने पर भी नही हो रहा काम

aadhar card आधार हुआ निराधार, दरबदर भटक रहे

Aadhar Card Centre: आधार कार्ड के जिले में 90 सेंटर है मगर जमीनी स्तर पर कई सेंटर बंद पढ़े है

Aadhar Card Centre: आशीष यादव/धार- केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना आधार कार्ड जिसके लिए आवेदक दरबदर भटकना पड़ रहा है वहीं अभी स्कूलों चालू होने के साथ अन्य कार्यो के लिए आधार जरूरी है इसके बिना सब जनता निराधार है वही इस समय आधार अभिभावकों के लिए परेशानी बना हुआ है अपने बच्चों के आधार कार्ड (Aadhar Card) के लिए यहां से वहां दौड़ लगानी पड़ रही है वही इसके साथ लाडली बहना के लिए भी महिला आ रही है

इस जिम्मेदारी से जिम्मेदार आंख मूंद कर बैठे है कोई इस ओर ध्यान देने को तैयार नही है जनता तेज धूप में परेशान हो रही है तो अधिकारी एसी रूम में बैठे है। मगर चुनावी साल होने के बाद भी जनता परेशान हो रही है इस तरह की दिक्कत जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिलेभर में आधार कार्ड सेंटरों (Aadhar Card Centre) में देखने को मिल रही है अपडेशन के साथ नया आधार कार्ड बनाने वाले आवेदक परेशान हो रहे क्योंकि जिले में 25 लाख जनसंख्या पर मात्र 90 सेंटर है जो पर्याप्त नही है।

जो सेंटर है मगर उनमें से भी कहीं सेंटर आज देखने जाए तो वह बंद अवस्था में है वही जिला मुख्यालय पर आधार कार्ड सेंटर (Aadhar Card Centre) के हाल बेहाल है क्योंकि कहि दिनों से लोक सेवा केंद्र का सेंटर बंद पड़ा जिससे सैकड़ों आवेदक खाली हाथ लौटना पड़ रहा है इस और कोई ध्यान देने को तैयार नही है जिले में अन्य कई सेंटर भी बंद है मगर जिम्मेदार इनकी जिम्मेदारी समझने को तैयार नहीं है जिले के हजारों लोगो के साथ अभिभावक अपने बच्चो के आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए परेशान हो रहे हैं।

जिलेभर के सेंटरों के हाल बेहाल:
कहने को जिले में 90 सेंटर है मगर जमीनीस्तर में कुछ ही सेंटरों पर सही तरीके से काम से अपनी जिम्मेदारी समझकर काम कर रहे है। जिन सेंटरों में आधार बन रहा है। इसके सामने सुबह से ही लोग कतार बना खड़े रहे है।
ग्रमीण इलाको से लोग सुबह से ही शहरी इलाको में जाकर अपना नंबर लगा रहे है, लेकिन प्रशासन इनके लिए चिंतित नहीं है। वही पोस्ट ऑफिस खुलने के पहले लोग ऑफिस के सामने अपना नबर लगा रहे है।

10 बजे से टोकन के रूप में फार्म बाटे जा रहे है। मगर फार्म के बाद कहि लोग बेरंग लौट रहे है। दिन एक सेंटर में मात्र 25-30 आधार ही बन पा रहे है कहि आवेदकों को दूसरे दिन बुलाया जा रहा है। जबकि हर रोज सैकड़ों लोग कतार में लग रहते हैं।

सेंटर कभी बन्द तो कभी चालू:
लोक सेवा केंद्र पर पिछले कई महीनों से आधार कार्ड (Aadhar Card Centre) का काम बंद हैं। विभाग दावे कर रहा है कि जिले में हंड्रेड परसेंट आधार कार्ड बन चुके हैं। बीएसनेल ,बैंक, पोस्ट ऑफिस,जनजातीय विभाग के सेंटरों के बाहर सुबह से लेकर शाम 6 बजे से ही आधार कार्ड के लिए लोग परेशान हो रहे है मगर स्कूल स्तर पर आधार कार्ड बनाए जाने के आदेश है जिले में सेंटर चयनित है उनमे हि आधार कार्ड का काम किया जा रहा है। लेकिन स्कूलों में आधार कार्ड बनाने की जानकारी नहीं होने के अभाव में ग्रामीण अभिभावक जिला स्तर पर भटक रहे हैं।

देय राशि से ज्यादा वसूली:
Aadhar Card Centre: आधार कार्ड बनाना, मोबाइल नंबर अपडेट करना नाम की त्रुटि सही करना, इन सभी के लिए 150 रुपए लिए जा रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जो आधार कार्ड फ्री बनता है उसके लिए सो 100 लिए जा रहे हैं मगर जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं

कहि बैंको में आधार कार्ड बनाने वालों को यदि कुछ समझ नहीं आ रहा है तो उन्हें समझाने के स्थान पर उनके साथ बदतमीजी भी की जा रही है कई लोग सुबह जल्दी ग्रामीण अंचलों से निकलकर कतार में लगने के लिए बैंक लोकसेवा पोस्ट ऑफिस के साथ अन्य दफ्तरों में पहुंच रहे हैं। इनमें कई महिलाएं भी हैं। यदि ऐसे में उनके साथ रास्ते में कोई अप्रिय घटना घट जाए तो जिम्मेदार कौन होगा।

एक जगह से दूसरी जगह पहुँचा रहे बैंक वाले:
Aadhar Card Centre: कहने को तो शासन ने आधार कार्ड की योजना जमीनी स्तर पर लगाकर लोगो के किए अच्छा काम किया मगर उनके जिम्मेदार द्वारा इनकी जिम्मेदारी ना समझते हुए आवेदकों को एक जगह से दूसरी जगह घुमाया जा रहा है वहीं जिला मुख्यालय पर ही कहीं आवेदक बैंकों के कर्मचारियों द्वारा पोस्ट ऑफिस में पहुंचा जा रहा है रहे हैं जिसे पोस्टऑफिस ने ज्यादा भीड़ हो रही है समय पर आधार का काम नही हो रहा है

वही आवेदक यहा से वहा जाकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही पोस्ट के कर्मचारी ने बताया कि बैंक के कर्मचारी हमारे यहां अधिकांश आवेदकों को पहुंचा है और कह रहे है पोस्टऑफिस में आधार बनेगा बता देंगे जीरो से 5 वर्ष तक के आधार कार्ड सभी जगह बन रहे हैं वही 18 वर्ष की उम्र से अधिक के लोक सेवा और पोस्ट ऑफिस में बन रहे हैं। मगर लोकसेवा का आधार सेंटर अभी बंद है।

अभिभावकों की पीड़ा
मेरा ओर मेरे बेटे के आधार कार्ड बनाने के लिए 4 दिन से भटक रहे हैं। कभी सुबह से नंबर लगाने आती हैं, मगर आज नंबर। आया है इधर, स्कूलों में एडमिशन शुरू हो गए हैं। बिना आधार कार्ड के एडमिशन नहीं दिया जा रहा है।

नवनीता साधु आवेदक

व्यवस्था करना चाहिए
आधार कार्ड बनाने के लिए शहर से गाँव तक लोग परेशान हो रहे हैं और प्रशासन ने इनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशासन को उचित व्यवस्था करना चाहिए।

विवेक परमार आवेदक

कई तरह की समस्या आ रही हैं।
कभी-कभी सर्वर डाउन रहता है तो नेट बंद हो जाता है कई बार आईडी नहीं चलती, कई बार सिस्टम चलते चलते बंद हो जाता है। प्रोसेस धीमी होती है. इस तरह की कई समस्याएं आती है।

मांगीलाल डाबर आवेदक

जिले में बने वाले आधार कार्ड के केंद्र इस तरह है:Aadhar Card Centre:
बैंक – 16
पोस्टऑफिस – 21
आदिवासी विकास। – 37
बीएसएनल – 04
जिलाप्रबंधक, लोकसेवाकेंद्र – 12

आधार के यह है शुल्क : Aadhar Card Centre
नया आधार कार्ड। : कोई शुल्क नही
डेमोग्राफिक अपडेट : 50 रुपए शुक्ल
बायोमेट्रिक : 100 रुपए शुक्ल
आधार प्रिंट : 30 रुपए
कोई सेंटर वाला ज्यादा पैसे मांगने पर 1947 पर करें कॉल ओर शिकायत दर्ज करवाए

हमारी खबरें लगातार पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक
कर हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
लिंक – https://chat.whatsapp.com/JfomBy3ljPA2A9DgyMi9Gh
लगातार खबरें पाने के लिए इस नंबर 9174594057 को अपने मोबाइल में सेव कर Hi लिखकर भेजें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट