Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री से मिलीं महापौर बोली जलावर्धन योजना का कार्य समय सीमा में पूरा कराया जाए

मुख्यमंत्री से मिलीं महापौर बोली जलावर्धन योजना का कार्य समय सीमा में पूरा कराया जाए

जय किशन तुलसवानी /बुरहानपुर – भोपाल में मुख्यमंत्री से मिलीं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, कहा-
विश्व वित्त पोषित जलावर्धन योजना का कार्य समय सीमा में पूरी कराई जाए

चार बार समय सीमा में वृद्धि के बाद भी निर्माण एजेंसी नहीं करा रही काम, कहा, कंपनी को दें निर्देश
बुरहानपुर। अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष और बुरहानपुर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने एक दिन पहले सोमवार को भोपाल में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मिलकर पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया कि विश्व वित्त पोषित जलावर्धन योजना का काम समय सीमा में पूरा कराया जाए।

साथ ही पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत अतिशेष राशि से आपके द्वारा मंच से 26 करोड़ की राशि से बुरहानपुर शहर में विकास कराने की घोषणा की गई थी। जिससे गणपति नाका से ताप्ती ब्रिज तक सेंटर लाइटिंग सहित सीमेंट कांक्रीट फोरलेन मार्ग बनाया जा सकेंगा।


इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विजय गुप्ता, श्री दिलीप श्रॉफ, श्री राजू जोशी, जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने, श्री लक्ष्मण महाजन, श्री रतिलाल चिलात्रे आदि मौजूद रहे।

पत्र में महापौर श्रीमती पटेल ने कहा-जलावर्धन योजना का काम 2017 से मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। योजना का काम निर्माण एजेंसी को तीन साल पहले पूर्ण किया जाना था, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा अनुबंध के अनुसार समय सीमा में काम समय पर पूरा नहीं किया गया। लगभग चार बार समय सीमा में वृद्धि की गई है। योजना का काम समय सीमा में पूरा करने के लिए मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के अफसर, कर्मचारियों, अमले और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों व नगर पालिका आयुक्त, महापौर के साथ समीक्षा की गई ।

पिछली समीक्षा बैठक में मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने 15 मई 23 को उनके द्वारा निर्मित टंकियों के माध्यम से शहर में डाली गई पाइप लाइन की टेस्टिंग पूर्ण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक भी इस संबंध में कार्रवाई नहीं की गई। निर्माण एजेंसी समय सीमा में काम पूरा नहीं करा रही है। जिससे आमजन को लाभ मिलने में देरी हो रही है। सीएम से मांग की गई कि इन परेशानियों को देखते हुए मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी को निर्देशित करें।

पुनर्घनत्वीकरण योजना की राशि का कार्य कराने की मांग
महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने एक पत्र पुनर्घनत्वीकरण योजना को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को दिया। जिसमें कहा गया कि आपके द्वारा 17 जुलाई 21 को पुनर्घनत्वीकरण योजना बुरहानपुर का भूमिपूजन किया गया था। योजना के तहत काम प्रगति पर है। इसके बाद अतिशेष राशि 26 करोड़ की प्रीमियम राशि बचत के रूप में प्राप्त होना है। आपके द्वारा मंच से 26 करोड़ की राशि से बुरहानपुर शहर विकास कराने की घोषणा की गई थी। नेहरू अस्पताल राजस्व अभिलेख में नगर पालिक निगम बुरहानपुर के नाम से दर्ज थी, लेकिन अब तक इस राशि से कोई विकास के काम नगर में नहीं हुए हैं।

इन स्थिति से भी कराया अवगत

गणपति नाका से ताप्ती ब्रिज तक स्थित मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक है। इस मार्ग पर पांच ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं जिन पर प्रतिवर्ष 20 से 25 दुर्घटनाएं होती है। जिनमें 10 से 12 अकाल मृत्यु होती है। इस मार्ग को सेंटर लाइटिंग सहित सीमेंट कांक्रीट फोरलेन मार्ग करने की मांग रहवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही है। इस काम में करीब 26 करोड़ खर्च होंगे। योजना की अतिशेष राशि से यह काम कराया जा सकता है।

हमारी खबरें लगातार पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक
कर हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
लिंक – https://chat.whatsapp.com/JfomBy3ljPA2A9DgyMi9Gh
लगातार खबरें पाने के लिए इस नंबर 9174594057 को अपने मोबाइल में सेव कर Hi लिखकर भेजें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट