Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मेरी माटी मेरा देश के लिए मुट्ठी भर मिट्टी लेकर संकल्प लिया गया

मेरी माटी मेरा देश के लिए मुट्ठी भर मिट्टी लेकर संकल्प लिया गया

विपिन जैन/बड़वाह – मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2023को जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ.मंगला ठाकुर के द्वारा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को हाथों में मिट्टी लेकर शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा मिट्टी की उपयोगिता मिट्टी का महत्व भी छात्रों को बताया गया। इस मिट्टी में अनेक प्रकार के खनिज संपदा को समाहित किए हुए हैं इसलिए इस मृदा का संरक्षण अति आवश्यक है हमें मिट्टी की उपयोगिता को बनाए रखना है.

इसलिए हर इंसान को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष ही मिट्टी का संरक्षण करते हैं वृक्ष अधिक होंगे तो मिट्टी का कटाव भी कम होगा जिससे मिट्टी को हम संरक्षित कर सकते हैं अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर और यह कार्यक्रम भारत सरकार के निर्देशन में तथा प्रदेश शासन के मार्गदर्शन में एक कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है संस्था स्तर पर यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संपन्न किया जा रहा है ।

मेरी माटी मेरा देश के लिए मुट्ठी भर मिट्टी लेकर संकल्प लिया गया
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट