Mradhubhashi
Search
Close this search box.

DMK आईटी विंग से लिंक एक व्‍यक्ति ने टविटर पर पोस्‍ट की तिरंगे के अपमान की तस्‍वीर

DMK आईटी विंग से लिंक एक व्‍यक्ति ने टविटर पर पोस्‍ट की तिरंगे के अपमान की तस्‍वीर

राष्‍ट्र के गौरव तिरंगे के अपमान पर धार के बाग में दर्ज करवाई FIR, तेलंगाना के सफिक नामक व्‍यक्ति को बनाया आरोपी

आशीष यादव/धार – देश और हर हिंदुस्‍तानी के लिए गौरव का प्रतिक राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म टविटर पर तेलंगाना के एक व्‍यक्ति सफिक ने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। जिसमें तिरंगे का अपमान किया जा रहा था। इस तस्‍वीर के सामने आने से हर हिंदुस्‍तानी की भवनाओं को ठेस पहुंची। साथ ही राष्‍ट्रीय गौरव का भी अपमान हुआ। भावनाएं आहत होने पर धार के बाग में एक व्‍यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर संबंधित व्‍यक्ति के खिलाफ राष्‍ट्रीय प्रतिक चिह्न के अपमान की धाराओं में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी सफिक नामक व्यक्ति डीएमके आईटी विंग निवासी तमिलनाडु तंजावुर भारत ने अपने टविटर अकाउंट http//twitter.com/itz safeeq?s20 पर भारत के राट्रीय ध्वज के अपमान की तस्‍वीर पोस्‍ट की।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी सफिक ने भारतीय राष्ट्रीय एकता व अखंंडता, जाति समुह के सदस्य एवं भारत के नागरिकों के प्रति नफरत फैलाने का कार्य पाए जाने पर बाग में पुलिस ने फरियादी सीताराम पिता जाम सिंह भाबर निवासी उमरी थाना बाग की रिपोर्ट पर अपमान निवारण अधिनियम की 1971 की धारा 2 प्रौद्योगिकी किस संशोधन जीरो अधिनियम 2000 की धारा 67 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

DMK आईटी विंग से लिंक एक व्‍यक्ति ने टविटर पर पोस्‍ट की तिरंगे के अपमान की तस्‍वीर
DMK आईटी विंग से लिंक एक व्‍यक्ति ने टविटर पर पोस्‍ट की तिरंगे के अपमान की तस्‍वीर

यह है मामला :

दरअसल तेलंगाना के तंजावुर के रहने वाले सफिक ने 5 जुलाई को टविटर पर यह फोटो पोस्‍ट की थी। इसके बाद राष्‍ट्रीय प्रतिक चिह्न के अपमान और भावनाओं को आहत करने को लेकर धार के बाग में पुलिस केस दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी व जांच के लिए टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट