Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीथमपुर थाने को मिली एंबुलेंस, दुर्घटना में घायल मरीजो को गोल्‍डन आवर में पहुचाएंगी अस्‍पताल

पीथमपुर थाने को मिली एंबुलेंस, दुर्घटना में घायल मरीजो को गोल्‍डन आवर में पहुचाएंगी अस्‍पताल

स्‍टैंड मोड पर थानेे पर रहेंगी तैनात, दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने की पहल

आशीष यादव/धार – पीथमपुर क्षेत्रों में होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मदद से पीथमपुर थाने एक 108 एंबुलेंस उपलब्‍ध कराई गई है। एबुलेंस दुर्घटना में घायल लोगो की मदद से लिए तुंरत घटनास्‍थल पर पहुंचेगी और मरीज को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने में मदद करेंगी जिससे दुर्घटनाओं में घायल लोगो की जान बचाई जा सकेंगी। एबुलेंस में चालक के साथ हर वक्‍त एक परिचालक भी स्‍टैंड बाय मोड पर होगा।

एंबुलेंस दुर्घटनाओं की जानकारी मिलते ही कुछ ही समय में घटनास्‍थल पर पहुंचकर घायलों अस्‍पतालों में पहुंचा सकेंगी। गौरतलब है कि धार जिला सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के मामले में प्रदेश में नंबर वन पर है तो वहीं दुर्घटना के मामले में सातवें पायदान पर आता है।

पीथमपुर थाने को मिली एंबुलेंस, दुर्घटना में घायल मरीजो को गोल्‍डन आवर में पहुचाएंगी अस्‍पताल
पीथमपुर थाने को मिली एंबुलेंस, दुर्घटना में घायल मरीजो को गोल्‍डन आवर में पहुचाएंगी अस्‍पताल
पीथमपुर थाने को मिली एंबुलेंस, दुर्घटना में घायल मरीजो को गोल्‍डन आवर में पहुचाएंगी अस्‍पताल

पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह के नेतृत्‍व में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पीथमपुर समीर पाटीदार द्वारा सीएमएचओं कार्यालय, सीएचसी पीथमपुर और बीएमओं यातायात प्रभारी धार से समन्‍वय स्‍थापित कर क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं में घायल लोगो को तुरंत मेडिकल सेवा उपलब्‍ध कराने व मरीजो को गोल्‍डन आवर में अस्‍पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एबुलेंस उपलब्‍ध कराई गई है।

थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मदद से 108 एबुलेंस थाने को उपलब्‍ध कराई गई है। दुर्घटना होने पर एबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्‍पताल पहुंचाएगी, जिससे दुर्घटनाओं में घायलों को मदद मिलेगी। पूर्व में भी एक्सीडेंट में होने वाले मृत्यु दर को कम करने हेतु एमपीआरडीसी से समन्वय से रोड पर रंबल स्ट्रिप बनवाए गए थे व जन जागरूकता मिशन के तहत लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था से जागरूक करने हेतु क्षेत्र में फ्लेक्स भी लगवाए गए। क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस का सतत प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट