Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खुद के अपहरण का रचा षड़यंत्र, कर्जा चुकाने के लिए बनाया था प्लान

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के भितरवार नगर के एक युवक ने नौकरी के दौरान हुए कर्जा को चुकाने के लिए खुद के अपहरण का षड़यंत्र रच दिया। मंगलवार सुबह घर से काम पर जाते समय षड़यंत्र के तहत गायब हुए अनिल उर्फ भिंडा प्रजापति को शिवपूरी के होलट से बरामद कर लिया है।

आपको बता दें कि भितरवार नगर के अनिल प्रजापति ने सुबह मोहना में ईंट भट्टे पर काम के लिए निकला था, इसके बाद से वह कहीं लापता हो गया। कुछ देर बाद परिजनों को उक्त व्यक्ति के अपहरण की सूचना बैलगड़ा थाना पुलिस को दी। युक्त युवक के मोबाईल से फोन आया कि अनिल को छोड़ने के एवज में दो लाख का इंतजाम कर लें। अपहरण कर मांगी गई फिरौती से घबराए परिजनों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिस पर एसडीओपी अभिनव बारंगे तत्काल बेलगढा पुलिस के साथ उक्त युवक को खोजने निकले। इस दौरान बैलगड़ा थाना क्षेत्र के रानी घाटी के जगलमें युवक की बाईक लावारिश हालत में पड़ी मिली। इसी बीच उक्त युवक का मोबाइल बीच बीच में चालू और बंद होता रहा। बैलगड़ा थाना पुलिस ने मामले को गभीरता से लेते हुए जांच के लिए सायबर सेल की मदद ली। इस दौरान पुलिस को अनिल के मोबाईल की लोकेशन शिवपुरी में मिली, जिस पर पुलिस की टीम युवक को खोजने शिवपुरी पहुंचीं, यहां पुलिस को रात 3 बजे एक होटल में अनिल सोते मिला। जहां पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है। कर्जा के रुपये चुकाने के लिए यह षडयंत्र किया है। इस खुलासे के बाद पुलिस द्वारा अनिल प्रजापति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाही किए जाने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट