Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर में मोबाइल बैन, महाकाल लड्डू प्रसादी के भी बढ़े दाम

उज्जैन। बाबा महाकालेश्वर मंदिर 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंध किया जाएगा। श्रद्धालुओं सहित वीवीआइपी अधिकारी पुजारी भी मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा सकेंगे।

एमपी के उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, लगेगा बैन |  Ujjain of MP will not be able to take mobile in Mahakal temple premises,  will be banned

मंदिर कैम्पस में फिल्मी सॉन्ग्स पर VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले बढ़ने पर मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल मंदिर कैम्पस को नो मोबाइल जोन में बदलने का निर्णय लिया है। यानी अब कोई भी श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा पाएगा। मंदिर परिसर में किसी के पास मोबाइल मिला तो जुर्माना वसूला जाएगा। भस्म आरती में मोबाइल ले जाने की छूट रहेगी। वह इसलिए कि ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं के टिकट मोबाइल पर जारी होते हैं। उन्हें मंदिर में प्रवेश के पहले मोबाइल पर जारी टिकट की जांच करवाना पड़ती है। सुरक्षाकर्मियों के एंड्रॉयड मोबाइल रखने पर इसी दिन पाबंदी लगा दी गई थी। मंदिर कैम्पस में फिल्मी सॉन्ग्स पर VIDEO बनाकर वायरल करने के कई मामले आ चुके हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए मंदिर कैम्पस में मोबाइल पर बैन लगाया गया है।

बाबा महाकाल के लड्‌डू प्रसाद के लिए अब भक्तों को 60 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। अभी तक लड्‌डू प्रसाद 300 रुपए किलो में मिलता था, जिसे 360 रुपए करने का निर्णय मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया है। मंदिर प्रशासक का कहना है कि मंदिर की खुद की लडडू प्रसादी निर्माण इकाई चिंतामण में है। वहां पर बनाए जा रहे लड्डुओं की लागत 374 रुपए प्रतिकिलो पड़ रही है। ऐसे में मंदिर समिति को प्रति किलो लड्डू पर 74 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसे देखते हुए लड्डू प्रसाद के दाम 60 रुपए बढ़ाकर 360 रुपए किए जाएंगे। उज्जैन से मृदुभाषी प्रदेश के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट