Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्टर ने बाणगंगा स्थित बस्तियों में जाकर किया दौरा ,क्राइसिस कमेटी के साथ बैठक कर दिए नए निर्देश

इंदौर। शहर में टोटल लॉकडाउन के बीच कलेक्टर मनीष सिंह ने बाणगंगा स्थित कई बस्तियों का दौरा कर वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस कमेटी क्षेत्र के साथ कंटेनमेंट झोन को लेकर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने क्षेत्र के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए।

इंदौर शहर में विधानसभा एक के बाणगंगा क्षेत्र की कई बस्तियों में कलेक्टर ने क्षेत्रिय विधायक संजय शुक्ला व पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के साथ वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस कमेटी के साथ बैठक की। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बाणगंगा क्षेत्र में कई लोगों की आजीविका सब्जी बेचने से लेकर मजदूरी से जुड़ी हुई है, कुशवाह नगर क्षेत्र में कई लोग सब्जियां बेच कर अपना जीवन यापन करते हैं। इस क्षेत्र में काफी संख्या में कोरोना मरीज है इस कारण से इस क्षेत्र में क्राइसिस कमेटी के साथ बैठक कर सभी को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट