Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दोनों बहनों का पाकिस्तान के तीन व्यक्तियों से था संपर्क,राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कर रही पुछताछ

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कर रही पुछताछ

इंदौर। दोनों बहनों की फेसबुक पर की गई चैटिंग रिकवर करने में जुटी जांच एजेंसिया ,पाकिस्तान सेना के कनेक्शन की जानकारियां अधिकृत नहीं है,जाँच में कुछ फील्ड रिपोर्टिंग फोटोग्राफ्स वीडियो के साक्ष्य मिले है ।

जासूसी के मामले आर्मी केंट एरिया महू के गवली पलासिया की दो बहनों से चल रही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ चौथे दिन भी जारी है सूत्रों के अनुसार शनिवार को एटीएस,आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ केंद्रीय जाँच एजेंसी भी पूछताछ में शामिल हुई।पूछताछ में दोनों के नाम यासीन ओर हिना सामने आए है लेकिन अधिकारी अभी भी इस मामले में खुलकर कुछ नही बोल रहे है।

डिलीट डाटा को रिकवर किया जा रहा है

देर रात तक इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्र के साथ आईबी, एटीएस ,साइबर और आर्मी से जुड़े जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक चलती रही, दोनों बहनों की फेसबुक पर कई अलग-अलग नामों की फेक आईडी मिले हैं दोनों बहनों को उनके घर में नजरबंद कर रखा गया है। उससे पूछताछ चल रही है। उनके पास से मिले मोबाइल और और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जप्त कर जानकारियां जुटाई जा रही है। डिलीट डाटा को रिकवर किया जा रहा है। पूछताछ में अभी तक एक नया खुलासा सामने आया है दोनो बहने पाकिस्तान में तीन व्यक्तियों के संपर्क में रही है दो व्यक्ति वहां के सैन्य अधिकारी है,जबकि एक अन्य व्यक्ति की जानकारी सामने आई है,उसके बारे में सुरक्षा एजेंसी पता लगाने में जुटी हुई हैं ।

फेक सोशल मीडिया आईडी के माध्यम से जानकारी अन्य देश में भेजी जा रही थी

हालांकि सभी जानकारियां अधिकृत नहीं है,मामला देश के सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, कोई भी अधिकारी देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए मीडिया को जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं। सिर्फ अभी तक उन्होंने यही बताया है,कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में दो युवती और युवक से पूछताछ चल रही है,अभी तक जाँच में कुछ फील्ड रिपोर्टिंग फोटोग्राफ्स वीडियो के साक्ष्य मिले है। फेक सोशल मीडिया आईडी के माध्यम से जानकारी अन्य देश में भेजी जा रही थी जिसको लेकर पूछताछ चल रही है आने वाले वक्त में देश की सुरक्षा से जुड़े कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं फिलहाल मामला संदिग्ध है ,पूछताछ चल रही है।वही दोनों बहनों के साथ आर्मी के एक जवान का नाम सामने आया है,जो कुपवाड़ा में पदस्थ है फिलहाल ट्रेनिंग के लिए महू में है अभी तक आर्मी इंटेलिजेंस इंटेलिजेंस ने उससे पूछताछ की है। पूछताछ में अभी तक कोई ऐसे साक्ष्य बरामद नहीं हुए हैं जो इस बात की तरफ इशारा करे कि उसने देश की सुरक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां अन्य देश से साझा की है हालांकि उसका संपर्क इन युवतियों से हुआ है, इस पूरे मामले की जांच सुरक्षा एजेंसी और मिलिट्री इंटेलिजेंस कर रही हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट