//

18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए होगा ,विधायक आकाश विजयवर्गीय का वैक्सीनेशन अभियान

इंदौर। विधानसभा 3 के सभी लोगों को वैक्सीनेट करने के उद्देश्य से आज भाजपा कार्यालय में विधानसभा 3 के पदाधिकारियों की बैठक प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे द्वारा ली गई। बेठक में विधानसभा 3 के लोगों को किस तरह पहला डोज लगाया जा सके और वैक्सीनेशन अभियान की रूप रेखा तय की गई हैं ।

इंदौर की विधानसभा तीन में वैक्सीनेशन का काम तैजी से करने की तैयारियां शुरु कर दी है। जिसके चलते 1 महीने में विधानसभा 3 में सभी रहवासियों को टिका लगाने का टारगेट बनाया गया है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के 18+ वालें लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग जाये, जिसके लिए मंडल अध्यक्ष को निर्देश दिए गए है की मुख्यमंत्री द्वारा योजनाएं आई है, जिसमें निराश्रित बच्चों की जानकारी उपलब्ध की जाए जिनके माता-पिता की कोरोना से मौत हो गई है। 1 लाख की राशी देने वाली राज्य सरकार की योजना के तहत लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है या नही इसकी जानकारी ली जाएगी ।