Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए अहम फैसले

भोपाल । प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या तो कम होती जा रही है, लेकिन अभी पूरी तरह से कोरोना पर काबू नही पाया गया है। भोपाल में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप ने संक्रमण दर को पांच प्रतिशत से नीचे लाने के प्रयास शुरु कर दिए हैं। प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह राजधानी को भी रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटने का फैसला हुआ है।

बता दे कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना बचाव के लिए भोपाल में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की। राज्य के साथ ही राजधानी में किल कोरोना अभियान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में भोपाल के लिए कई अहम निर्णय भी लिए गए। मंत्री सारंग ने बताया कि मई में हमें कोरोना पर काबु पाना है ताकि हम जुन के शुरुआती दिन से भोपाल को खोलने की तैयारी शुरु करें ।

भोपाल 1 जुन से खुलनें की तैयारी

विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर पांच प्रतिशत के करीब आगया है। इसे देखते हुए सरकार एक जून से मध्य प्रदेश में अनलॉक करना चाहती है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट