////

आजाद नगर क्षेत्र में पकड़ाए इतने जुआरी की थाना हुआ हॉउसफुल

आजाद नगर क्षेत्र में पकड़ाए जुआरी

इंदौर। एक तरफ जहां इंदौर कोरोना से झुज रहा है,वही शहर में कुछ लोग ऐसे भी है जो महामारी के दौर में खुद के साथ-साथ शहर की भी सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर कोरोना प्रोटोकॉल्स की धज्जियाँ उड़ा रहे थे ।

दरअसल चन्दन नगर थाना क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक साथ 36 जुआरी मिलकर जुआ
खेल रहे थे जिन्हे क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर पकड़ लिया । बता दे कि यह वो लोग है जिन्हे कोरोना से कोई लेना देना नही है। महामारी के डर से दूर यह लोग कोरोना स्प्रेडर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे है। लेकिन इंदौर पुलिस ने इनकी चाहत और मंसूबो पर पानी फेर दिया और थाने में ही कोविड गाइडलाइन्स का पाठ पढ़ा दिया। पुलिस ने दबिश के दौरान 36 जुआरियों से कुल 96 हजार रुपये भी जब्त किए है। चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के मुताबिक पुलिस को प्रारम्भिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से ये अड्डा हाल ही में शुरू हुआ था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है ।

जुआरियों ने थाने में लगाई भीड़

योगेश तोमर टी आई ने बताया कि पकड़े गए जुआरी मजदूर तबके से आते है ,और जुआ एक्ट के अलावा गिरफ्तार किए आरोपियो पर कर्फ्यू और प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले भी दर्ज किए जा सकते हैं। बता दे जुआरियों को जब पकड़कर थाने लाया गया तो पूरा चंदन नगर थाना भर गया और ऐसा पहली बार ही हुआ होगा कि पुलिस को थाने में बैठने की जगह नही मिली।