Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खंडवा-सनावद रेलवे ट्रैक का 98प्रतिशत कार्य पूर्ण,ऊपर से हो आदेश तो चल पड़े ट्रेन

खंडवा-सनावद रेलवे ट्रैक का 98प्रतिशत कार्य पूर्ण,ऊपर से हो आदेश तो चल पड़े ट्रेन
सनावद/विकास संघर्ष समिति ने सनावद से भोपाल ट्रेन संचालन एवं जिले की मांग हेतु रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन गोडाउन स्थल पर किया सांकेतिक प्रदर्शन।ट्रैन चलेगी तो पूर्ण हुआ ट्रैक भी रौनक भरा रहेगा अन्यथा इंदौर तक ब्रॉडगेज होते-होते ये हो जायेगा सनावद स्टेशन की तरह कबाड़ स्टॉक रखने का स्थान बनने से मिलेगा रोजगार। बढ़ेगी चहल-पहलरेल चलाने में अब क्यों हो रहा है विलंब*सनावद- रेलवे ट्रैक पर लगभग कार्य पूर्ण है विभाग रेल चलाने की स्थिति में है।

रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाए तो सनावद से भोपाल ट्रेन चल सकती है जो भुसावल तक भी बढ़ाई जा सकती है।मेंटेनेंस की सुविधा इटारसी में उपलब्ध है।दो मंडलों का सामंजस्य हो जाए तो ओंकारेश्वर क्षेत्र के लिए देश के अन्य कोनो से एक बड़ी कनेक्टिविटी की सुविधा एवं राहत इंदौर तरफ ब्रॉडगेज का काम चलने तक मिल सकती है।साथ ही ओंकारेश्वर के नाम से सनावाद-बड़वाह को मिलाकर जिला भी घोषित किया जाए।खरगोन जिले से अलग होकर यह क्षेत्र पूर्णतया जिला बनने योग्य है।

उक्त बात सनावद विकास संघर्ष समिति के सदस्यों नागरिकों ने सनावद रेलवे स्टेशन पर सांकेतिक प्रदर्शन एवं ध्यानाकर्षण करते हुए कही।लायंस क्लब अध्यक्ष समाजसेवी जाकिर हुसैन अमी ने कहा सामाजिक सोद्देश्यता एवं क्षेत्र की भलाई हेतु समस्त सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की और से भी जनहित में रेल सुविधा हेतु निवेदन किया जा रहा है और रेल मंत्री मध्य प्रदेश के चुनाव उपप्रभारी भी हैं,सांसद श्री पाटिल भी प्रयासरत हैं इस विषय पर और तेज प्रयास हों तो अंत:त रेल सुविधा शीघ्र प्रारंभ हो सकती है।

खंडवा-सनावद रेलवे ट्रैक का 98प्रतिशत कार्य पूर्ण,ऊपर से हो आदेश तो चल पड़े ट्रेन

जिले की सौगात भी मिल सकती हैं समिति के डॉक्टर राजेंद्र पलोड़,ओम बंसल,धीरेंद्र सिंह सोलंकी,राकेश गेहलोत ने कहा सनावद से सिहाड़ा मथेला तथा सनावद से खंडवा सी आर एस क्लीयरेंस हो चुका है तथा खंडवा में भी प्लेटफार्म नंबर पांच बन गया है, वाशिंग सेंटर भी कंप्लीट हो गया है, इलैक्ट्रिफिकेशन भी ओके हो गया है वेस्टर्न रेलवे ,सेंट्रल रेलवे तथा साउथ सेंट्रल रेलवे ने ट्रैक को उपयोग हेतु सही बताया है, 4 वर्षों से ट्रैक पर कोयला ट्रेन चलाई जा रही है अत:यात्री गाड़ी भी चलाई जा सकती है। अंकुर फाउंडेशन सदस्यों भी ने रेल मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया है।

अर्पित कानूनगो,लक्ष्मीकांत राठी प्रणव व्यास,यूसुफ पठान आदि ने कहा वर्तमान में श्री अश्विनी वैष्णव मध्य प्रदेश के प्रभारी होने के नाते प्रदेश के दौरे पर भी हैं और रेलवे पर भी उनकी नजर है। मुख्यमंत्री जी का जन आशीर्वाद कार्यक्रम भी चल रहा है 17 सितंबर को प्रधानमंत्री उद्घाटन हेतु ओंकारेश्वर आ रहे हैं उनके जन्मदिन के अवसर पर जनता को रेल गाड़ी का उपहार मिल जाए तो श्रेष्ठ होगा।

साथ ही सनावद स्टेशन पर माल गोदाम हेतु तीन सौ मीटर के लगभग एरिए में प्लेटफार्म गोडाउन की तैयारी चल रही है वह भी शीघ्र पूर्ण हो जाएगा।समिति ने इसका स्वागत करते हुए कहा इससे लोगों को रोजगार मिलेगा एवं व्यापार में भी वृद्धि होगी। रेल शासन प्रशासन कोयले के साथ नागरिकों की सुविधा को भी महत्व दे।ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जहां रोजाना 30_से 40 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं उनको कनेक्टिविटी उपलब्ध न करना रेलवे की वाणिज्यिक सोच को दर्शाता है।

इस बार -दो सावन थे रेलवे धन के साथ पुण्य भी कमा सकता था, लेकिन सनावद में करोड़ों की लागत से बने नए स्टेशन का 3 साल से कोई उपयोग नहीं होना एवं कबाड़ हो जाना रेल प्रशासन की बेजा हठधर्मिता कहलाएगी।उसी के चलते नए स्टेशन की लाइन उखाड़कर अब गोदाम बनाया जा रहा है।


कहीं फिर से गाड़ी चलाने के पहले स्टेशन के रिनोवेशन का टेंडर जारी न करना पड़े।स्टेशन की दशा देखते हुए इसी कारण से मांग की जा रही है कि खंडवा की और पूर्ण हुए ट्रेक पर गाड़ी चलती रहेगी तो ट्रेक की जांच परख एवं रौनक बनी रहेगी, अन्यथा मोरटक्का से इंदौर की और गेज परिवर्तन का कार्य पूर्ण होते-होते सनावद से खंडवा ट्रैक बिना ट्रेन चले ही मरम्मत की कगार पर आ जाएगा।मुख्यमंत्री जी का प्रयास एवं मंशा होना चाहिए कि ओंकारेश्वर के साथ सनावद बड़वाह क्षेत्र को जोडकर नया जिला घोषित कर प्रधानमंत्री के आगमन एवं जन्मदिन पर प्रदेश को 56 वें जिले के तौर पर नई सौगात भेंट की जाए।।एवं ट्रेन शुरू की जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट