सनावद /शनिवार को मंडी प्रांगण स्थित मेला ग्राउंड में विधिविधान के साथ किया गया।उल्लेखनीय है कि आगामी 26 सितंबर से 02 अक्टूबर में सुप्रसिद्ध भागवत मर्मज्ञ अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भागवत कथा के माध्यम से भक्तिरस की गंगा प्रवाहित करेंगे।भूमिपूजन पं.भरत तारे,पं.देवेंद्र पाठक, पं.सुधांशु त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर श्री सदगुरू प्रभुजी तिरलाधाम विशेष रूप से उपस्थित थे।
भूमिपूजन समारोह में भागवत कथा के यजमान रामचंद एरन इंदौर,संजय अग्रवाल
सनावद,विशिष्ट अतिथि त्रिलोकचंद राठौड़ उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व सांसद ताराचंद पटेल,नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला,समाजसेवी मोहन नीमा,लक्ष्मीनारायण पटेल,आरती पाटील,अनिल गर्ग,राकेश गेहलोद, अजय बंसल,अनिता बंसल,आशीष चौधरी,महेंद्र मुछाला,राजा सोनी,ऋषि बंसल,योगेश नीमा,दीपक सिंह परिहार,दिलीप सकरोदिया,राजा चौरसिया,श्याम पुरोहित,ज्योति येवतीकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।