Mradhubhashi
Search
Close this search box.

201 केंद्रों पर 67 हजार बच्चे देंगे पांचवीं-आठवीं की परीक्षा, बोर्ड पैटर्न पर 25 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं

भोपाल। 25 मार्च से शुरू हो रही पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं के लिए भोपाल में 201 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 67 हजार बच्चे परीक्षाएं देंगे। बोर्ड पैटर्न पर होने वाली यह परीक्षा 3 अप्रैल तक चलेगी। बच्चों की सुविधाओं के लिए स्कूलों के पास ही 201 सेंटर बनाए गए हैं। इनकी औसत दूरी 3 से 4 किमी है।

भोपाल के फंदा ग्रामीण क्षेत्र में 37, नया शहर में 40 और पुराना शहर में 66 सहित कुल 143 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। वहीं, बैरसिया में परीक्षा केंद्रों की संख्या 58 है। इन परीक्षा केंद्रों में लगभग ढाई हजार शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं-आठवीं के 19 हजार 997 बच्चे परीक्षा देंगे। वहीं, प्राइवेट स्कूलों के 45 हजार 825 बच्चे शामिल हैं। मदरसा में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं के 1306 और आठवीं के 804 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।

अबकी बार से फिर बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा

पिछले साल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवीं और आठवीं के लगभग 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इस वर्ष से यह व्यवस्था प्रदेश के सभी सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल और मदरसों में भी पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी लागू की गई है।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट