Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आयकर विभाग के छापे में पूर्व आईपीएस के 600 लॉकरों से करोड़ों रुपए मिले

नोएडा: पूर्व आईपीएस के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, घर के बेसमेंट में 600 प्राइवेट लॉकर बरामद किए गए हैं। वहां से 3 करोड़ रुपए की बरामदगी हो चुकी है। घर के बेसमेंट में बने इन लॉकरों में करीब दो करोड़ 35 लाख रुपए नकद मिले हैं। आयकर विभाग की टीम ने इन लॉकरों को अपने कब्‍जे में ले लिया है।

बेसमेंट में मिले लॉकर

बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्‍टर 50 के इस घर में पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का बेटा सुयश और उनका परिवार रहता है। आरएन सिंह अपनी पत्‍नी के साथ अपने गृह जनपद मिजार्पुर में रहते हैं। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि पूर्व आईपीएस के घर पर काफी मात्रा में नकदी रखी हुई है। इस पर जब टीम ने छापेमारी की तो घर के बेसमेंट में करीब 600 प्राइवेट लॉकर मिले। यह लॉकर अन्‍य लोगों के बताए जा रहे हैं जिन्‍हें किराए पर दिया जाता था।

किराए पर लॉकर देना पुश्‍तैनी काम

आयकर विभाग जब इन लॉकरों को किराए पर लेने वाले लोगों तक पहुंची तो वे इसे अपना मानने में आनाकानी करने लगे। अब ये सारा पैसा सरकारी खाते में जमा कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि लॉकर किराये पर देना पूर्व आईपीएस का पुश्‍तैनी काम है। इन्‍हीं में से किसी लॉकर में अघोषित 20 लाख रुपये के बारे में जब पता तो आयकर विभाग ने छापेमारी की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट