Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Jabalpur: जबलपुर में Alert जारी, आज शाम खुल जाएंगे बरगी Dam के 5 गेट, जानें कितना बढ़ेगा खतरा

Jabalpur: जबलपुर में Alert जारी, आज शाम खुल जाएंगे बरगी बांध के 5 गेट, जानें कितना बढ़ेगा खतरा

Jabalpur Bargi Dam Open: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। जबलपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश ने नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ा दिया है। बारिश से बरगी बांध पूरा भर गया है। Dam में पानी बढ़ने के बाद अब सिंचाई विभाग इसके जल स्तर को मेंटेन करने की सोच रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आज शाम 4 बजे बांध के 5 गेटों को आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोला जाएगा। विभाग ने इसको लेकर बांध के आसपास के रहने वाले लोगों को अलर्ट भी कर दिया है।

Jabalpur: जबलपुर में Alert जारी, आज शाम खुल जाएंगे बरगी Dam के 5 गेट, जानें कितना बढ़ेगा खतरा
Jabalpur: जबलपुर में Alert जारी, आज शाम खुल जाएंगे बरगी Dam के 5 गेट, जानें कितना बढ़ेगा खतरा

Dam के गेट से प्रति सेकंड 325 घन मीटर पानी निकलेगा

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 21 गेट हैं। इसके 5 गेटों को खोले जाने पर हर गेट से प्रति सेकंड 325 घन मीटर पानी की निकासी होगी। परियोजना प्रशासन ने बांध के आसपास रह रहे लोगों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के मुख्य अभियंता डीएल वर्मा का कहना है कि बरगी जलाशय के 14556 वर्ग किलोमीटर के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले 4 दिनों में 42.38 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट