Mradhubhashi
Search
Close this search box.

2000 Rupees Note: बस आज भर मौका! फिर नहीं बदले जाएंगे 2 हजार रुपए के नोट, जानें पूरी प्रक्रिया

बस आज भर मौका! फिर नहीं बदले जाएंगे 2 हजार रुपए के नोट, जानें पूरी प्रक्रिया note

2000 Rupee Note Exchange Deadline: आज का दिन आपके लिए बेहद लाभदायक और नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपके पास 2 हजार रुपए के नोट(Note) हैं तो आज ही बदल दें। इस दिन के बाद आपके पास जितने भी 2 हजार रुपए के नोट(Note) होंगे, वो कोई बैंक या संस्थान नहीं लेगा। वो नोट(Note) आपको आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने होंगे।

जी हां! आरबीआई (RBI) के निर्देशों के मुताबिक आज 2 हजार रुपए के नोट बदलने का अंतिम दिन है। आपके पास 2000 रुपए (2000 Rupees Note) के नोट हैं तो इनको बैंक में वापस कर दें। आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को बैंक में वापस करने की डेडलाइन 7 अक्टूबर तक है। यानी आज भर मौका है।

एक बार में 20 हजार रुपए तक के नोट बदल सकेंगे

आरबीआई (RBI) ने 2 हजार रुपए के नोट (2000 Rupees Note) बदलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की थी। इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर की गई है। आप अपने 2 हजार रुपए (2000 Rupees Note) के नोट नजदीकी बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर बदल सकते हैं। आरबीआई (RBI) ने एक बार में 20 हजार रुपए तक की वैल्यू के नोट(Note) बदलने की मंजूरी दी है।

Note

12 हजार करोड़ के नोट अब भी बैंकिंग सिस्टम में जाने हैं: RBI

आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) या बैंक (Bank) में जाकर फॉर्म भरकर 2000 रुपए के नोटों की वैल्यू की बराबर राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके अलावा उतनी ही राशि के दूसरे नोट(Note) ले सकते हैं। आप आज 2000 रुपए के नोटों(Note) को वापस नहीं करते हैं तो इन्हें आरबीआई (RBI) के क्षेत्रीय ऑफिस में जमा करना पड़ेगा। आरबीआई (RBI) के मुताबिक अभी 12 हजार करोड़ रुपए की वैल्यू के 2000 के नोट(Note) बैंकिंग सिस्टम में जाने से बचे हैं।

note
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट