Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के लिए लता मंगेशकर ने मौत से पहले रिकॉर्ड किया था राम भजन, श्लोक और मंत्र

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के लिए लता मंगेशकर ने मौत से पहले रिकॉर्ड किया था राम भजन, श्लोक और मंत्र

Lata Mangeshkar Ram Bhajan For Ayodhya Ram Mandir: पूरे देश की श्रद्धा से जुड़े अयोध्या राम मंदिर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। स्वर कोकिला एवं भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपने आखिरी दिनों में अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के लिए राम भजन, मंत्र और श्लोक गाए थे। बीमार रहने के बावजूद राम भजन और श्लोक की रिकॉर्डिंग की थी। अब जब जनवरी में अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का उद्घाटन होगा, तब स्वर कोकिला की आवाज में राम भजन और श्लोक गूंजेंगे।

बता दें लताजी (Lata Ji) की आखिरी रिकॉर्डिंग यह राम भजन है। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के लिए यह राम भजन, श्लोक और मंत्र तब रिकॉर्ड किया था, जब वह मुश्किल से अपने पैरों पर खड़ी हो पा रही थीं। लता जी ने संगीतकार मयूरेश पई (Musician Mayuresh Pai) को अपने पास बुलाकर कहा था कि वह अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के लिए चुनिंदा राम भजन, श्लोक और मंत्र बनाना चाहती हैं। लता जी चाहती थीं कि वह जनवरी 2024 में अयोध्या में होने वाले राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir Inaugration) के उद्घाटन समारोह में शामिल हों।

तबीयत बिगड़ती रही, लेकिन रिकॉर्डिंग पूरी कीं

संगीतकार मयूरेश पई (Musician Mayuresh Pai) ने इस ऐतिहासिक रिकॉर्डिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि वह अपने अंतिम समय में राम भजन गा रहीं थीं। लता जी (Lata Ji) की ख्वाहिश थी कि उनकी आवाज अयोध्या राम मंदिर का हिस्सा बने। उन्होंने सुनिश्चित किया था कि वह अपनी रिकॉर्डिंग करती रहें, भले उनका स्वास्थ्य कितना भी खराब हो। मयूरेश पई ने कहा कि अब तक मैं जिससे भी मिला, उन सबमें वह सबसे बहादुर व्यक्ति थीं।

Ayodhya

मंदिर में कब होगी प्राण-प्रतिष्ठा

भव्य राम मंदिर के उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir Inaugration) के लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय है। पीएम मोदी (PM Modi) ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir Construction) के लिए भूमि पूजन किया था। प्रधानमंत्री ने फरवरी 2020 में अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण की देखरेख के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन की घोषणा की थी।

9 नवंबर 2019 को तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) के नेतृत्व वाली पांच जजों की सुप्रीम कोर्ट (Sepreme Court) की पीठ ने रामलला (Ram lala) के पक्ष में फैसला सुनाया था। कहा था कि 2.7 एकड़ में फैली पूरी विवादित भूमि को सरकार द्वारा बनाए गए एक ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा, जो स्थल पर राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir Construction) की निगरानी करेगा।

Ayodhya
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट