Mradhubhashi
Search
Close this search box.

11 जवान शहीद, छत्तीसगढ़ में फिर बड़ा नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ में फिर बड़ा नक्सली हमला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को फिर बड़ा नक्सली हमला हो गया। घटना बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा की है। नक्सलियों के विस्फोटक की चपेट में आकर सुरक्षाबल के 11 जवान शहीद हो गए। ये जवान जिला रिजर्व गार्ड के बताए जा रहे हैं। नक्सलियों ने अरनपुर के पास आईईडी बिछाया था। यहीं से सुरक्षाबल का वाहन गुजरा तो धमाका हो गया। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इसे नक्सलियों की बौखलाहट कहा है।

पुराने तरीके से हुआ हमला:
नक्सलियों ने हमले का अपना पुराना तरीका नहीं बदला है। वे घात लगाकर हमला कर रहे हैं। अरनपुर में भी उन्होंने ऐसा ही किया है। उन्होंने विस्फोटक छुपाकर हमला किया है। जब जवानों का काफिला आॅपरेशन पर निकला तो विस्फोटक की चपेट में आ गया।

नक्सली हमले में ये हुए शहीद:
-जोगा सोढ़ी, प्रधान आरक्षक
-मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक
-संतोष तामो, प्रधान आरक्षक
-दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक
-लखमू मरकाम, नव आरक्षक
-जोगा कवासी, नव आरक्षक
-हरिराम मण्डावी, नव आरक्षक
-गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
-गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम
-गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी
-वाहन चालक- धनीराम यादव

क्या है जिला रिजर्व गार्ड:
जिला रिजर्व गार्ड छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल विंग है। इसमें उन जवानों को शामिल किया जाता है जो छत्तीसगढ़ को जंगलों से वाकिफ होते हैं। यानी उन्हीं इलाकों के युवाओं के इसमें शामिल किया गया है। यही वजह है कि केवल इस सुरक्षाबल को नक्सलियों पर काबू पाने में सफलता मिली है।

ये हैं नक्सल प्रभावित जिले:
छत्तीसगढ़ के आठ जिले नक्सल प्रभावित हैं। इनमें बस्तर, दंतेवाड़ा के अलावा बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव आते हैं।

दस साल में 489 जवानों की शहादत:
छत्तीसगढ़ में दस साल में 3,722 नक्सली हमले हुए हैं। इनमें 489 जवानों को जान गंवानी पड़ी है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट