Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मात्र 10 हजार रुपये में युवक ने बनाई ई-साइकिल, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 55 किमी

खरगोन। खरगोन जिले के बड़वाह तहसील के नावघाटखेडी निवासी आकाश केवट ने आवश्यकता आविष्कार की जननी है इस कहावत को चरितार्थ किया है।

बड़वाह क्षेत्र के एक छोटे से इलाके मे रहने वाले गरीब परिवार के आकाश केवट ने पॉकेट मनी से इलेक्ट्रानिक साइकिल तैयार की है। इन दिनों पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे है। ऐसे मे यह साइकिल पूरे खरगोन जिले मे चर्चा का विषय बनी हुई है। एक बार चार्ज करने पर यह इ-साइकिल 55 कि.मी चलेगी। इस साइकिल की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमे पुराने सेलों को जोड़कर लिथियम की बैटरी को आकाश ने लगाया है। बैटरी खत्म होने पर इसे पैडल मारकर भी आसानी से चला जा सकता है। बैटरी में यदि चार्ज खत्म होती है तो इसे पैडल मारकर वापस चार्ज भी किया जा सकता है। साइकिल की सीट के नीचे एक कंट्रोलर लगा हुआ है। जो स्पीड को बढाने- कम करने के साथ स्पीड को कंट्रोल करेगा।

22 साल के युवा आकाश ने इ-साइकिल में प्रयोग होने वाले अधिकांश स्पेयर पार्ट्स खुद बनाए है। 10 वीं पास आकाश की लोग तारीफ करने लगे है। आकाश ने अपनी साइकिल में हार्न, लाइट, पॉवर बढाने के लिए कटाउट का भी उपयोग किया है। आकाश ने बताया कि ई -साइकिल बनाने में करीब 10 हजार रूपये का खर्च लगा है। आकाश आगे फोर-व्हीलर बनाने का आशा रख रहा है। अगर उन्हें कुछ मदद मिलती है। तो वे आगे फोर-व्हीलर बनाएंगे।

बड़वाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट