Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किसानों के प्रदर्शन स्थल पर युवक की बर्बर तरीके से हत्या, निहंगों पर संदेह

नई दिल्ली: किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मुख्य स्थल सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर पर एक युवक का बैरिकेड पर बंधा हुआ शव मिला है। युवक की बर्बर तरीके से पीट-पीटकर हत्या करने की बात कही जा रही है। मृतक की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है और वह तरनतारन के चीमा का रहने वाला था। उसके ऊपर गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ करने का आरोप हथा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

निहंगों पर हत्या का आरोप

प्रारंभिक रिपोर्टों में निहंग सिखों के एक समूह ‘योद्धा’ पर इस हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। इस वारदात का एक वीडियो सामने आया है जिसमें निहंगों के एक समूह को मृतक के ऊपर चढ़ा हुआ दिखाया जा रहा है। मृतक के बाएं हाथ की कलाई कटी हुई है और जमीन पर बहुत खून बिखरा पड़ा है. वीडियो में दिख रहा है कि निहंग अपने हाथों में भाले लिए हुए हैं और मृतक से उसका नाम और पैतृक गांव के बारे में पूछ रहे हैं।

हत्या का वीडियो आया सामने

वीडियो में यह भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि घायल शख्स की मदद करने कोई आगे नहीं आ रहा है। हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गई है और उसे घसीटा गया है। आरोप है कि धरना स्थल पर ही मौजूद कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोप निहंगों पर लग रहे हैं। सूचना मिलने पर वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस वारदात के बाद दोपहर 12 बजे एक बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि मोर्चा उसके बाद कोई बयान जारी कर सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट