Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Happy Dussehra 2021: पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद सहित प्रमुख हस्तियों ने दी दशहरे की बधाई

Happy Dussehra 2021: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत बड़ी हस्तियों ने देशवासियों को दशहरे की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी की शुभकामना देते हुए कहा कि, “विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं, 15 अक्टूबर को विजयादशमी के विशेष अवसर पर सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी. यह रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण और आत्मानिर्भर भारत बनाने के हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है.”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दशहरा के अवसर पर कहा,”विजयादशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. दशहरा, बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है. यह त्‍योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्‍ते पर चलने की प्रेरणा देता है. मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे.”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “सभी देशवासियों को ‘बुराई पर अच्छाई’ तथा ‘अधर्म पर धर्म’ की मंगल विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. दशहरा का ये पावन पर्व हमें सदैव धर्म, न्याय, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम हमें सदैव धर्मपथ का मार्ग प्रशस्त करें. जय श्री राम!”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, “असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम!”

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “विजयदशमी का पावन पर्व हमारी प्राचीन संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है जो हमें असत्य पर सत्य, और अधर्म पर धर्म की विजय की सीख देता है. हम सभी सदा सत्य और न्याय के पक्ष में रहें, इस कामना के साथ आप सभी को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें.”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट