Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुर्गा नवमी पर सीएम का एलान, कॉलेज की छात्राओं को मिलेगी 25 हजार रुपए की स्कॉलरशिप

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दुर्गा नवमी के मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में पढ़ने वाली सभी बेटियों को 25 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट, डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली प्रदेश की बेटियों की पढ़ाई का खर्च भी मप्र सरकार उठाएगी।

लड़कियों की पूरी फीस अब राज्य सरकारी भरेगी

इस योजना का लाभ सरकारी के साथ ही निजी कॉलेज की छात्राओं को मिलेगा। उन्होंने यह ऐलान भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान किया। उन्होंने कहा कि आईआईटी, आईआईएम में पढ़ने वाली और एमबीबीएस व बीई करने वाली प्रदेश की लड़कियों की पूरी फीस अब राज्य सरकारी भरेगी। प्रदेश की लगभग 40 लाख लाडली लक्ष्मी, बेटियां और परिजन वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। सीएम ने कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना सिर्फ एक योजना नहीं है, यह मेरे भाव हैं। बेटियों को सशक्त बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाना जरूरी है। बेटियों को पूजना ही नहीं, बल्कि उन्हें बचाना और सबकी लाडली बनाना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सीएम ने प्रदेश की 21 हजार से ज्यादा बालिकाओं के खाते में 5.99 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की। सीएम ने लाडली लक्ष्मी पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसमें लाडली की पूरी जानकारी होगी। कार्यक्रम में हरियाणा की आनंदमूर्ति गुरु मां विशेष रूप से शामिल हुईं। सीएम ने कहा कि समाज को संदेश देने के लिए नवमी के दिन कार्यक्रम रखा गया है। माता पिता से कहा मेरी लाड़लियों का ध्यान रखना। और जरूरत हो तो बताना।

यह है सरकार की योजना

  • सीएम के अनुसार लड़कियों की शिक्षा का बेहतर प्रबंध करेंगे। कालेज में एडमिशन लेने पर अतिरिक्त 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • व्यावसायिक संस्थानों में एडमिशन हुआ तो 8 लाख रुपए तक की फीस सरकार देगी। संस्थान सरकारी हो या निजी।
  • लाड़ली लक्ष्मी को जन्म के समय ही प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।
  • बेटियों की अधिक संख्या वाले ग्राम पंचायतों को बेटी फ्रेंडली गांव घोषित किया जाएगा।
  • कानून बना दिया कोई इसे बदल नहीं पाएगा।
  • सरकारी नौकरी नहीं अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार दिलाएंगे।
  • उद्योग स्थापित करने वाली छात्राओं के लिए ट्रेनिंग से लेकर लोन तक की जिम्मेदारी सरकारी उठाएगी।

जनता से सुझाव मांगे

सीएम ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 को और अधिक बेहतर बनाए जाने के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। साल में एक दिन तय कर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया है। सीएम ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को बेहतर बनाने के लिए सभी लड़कियों के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कम से कम दो वर्ष की पढ़ाई पूरी करने का खर्च सरकार उठाएंगी।

यह हो चुका है अब तक

  • अब तक योजना के अंतर्गत लगभग 9 हजार करोड़ का व्यय किया जा चुका है।
  • 40 लाख से अधिक बालिकाओं का पंजीयन हो चुका है।
  • 6 लाख 62 हजार बालिकाओं को 185 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का वितरण किया जा चुका है।
  • 2021-22 के बीते 6 माह में 1 लाख 31 हजार नई बालिकाओं का पंजीयन किया गया।
  • गुरुवार के कार्यक्रम में 21 हजार 650 लाडली लक्ष्मी के खातों में कुल 5 करोड़ 99 लाख रुपए की छात्रवृत्ति का ट्रांजैक्शन किया गया।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट